इंटेलिजेंस एजेंसी की तरफ से इनपुट मिली कि आईएसआई, रिंदा ग्रुप, बब्बर खालसा की तरफ से दीप्ति को खतरा है। इस पर थ्रेट को देखते हुए दीप्ति त्रिपाठी की ज्वाइनिंग टाल दी गई और उनके घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चंण्डीगढ़/ पंचकूला :
बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी की धर्मपत्नी दीप्ति त्रिपाठी को बुधवार पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय पंचकमल में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल एवं कालका विधानसभा क्षेत्र की विधायक शक्ति रानी शर्मा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होना था. इसके लिए घर से करीब 1 हजार लोगों को साथ लेकर बीजेपी कार्यालय भी पहुंची, परन्तु तभी दीप्ति त्रिपाठी को इंटेलिजेंस की तरफ से सूचना मिली कि उनके बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर जान को खतरा है।
बीजेपी कार्यालय ज्यादा भीड़ जमा होने पर सुरक्षा कारणों के चलते दीप्ति त्रिपाठी की ज्वाइनिंग को स्थगित कर दिया गया। अब तारीख तय की जा रही है जिसके बाद जल्द ही दीप्ति त्रिपाठी को ज्वाइन करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक दीप्ति त्रिपाठी की ज्वाइनिंग को सूचना सुबह से ही मीडिया में चल रही थी। जिसको लेकर इंटेलिजेंस एजेंसी की तरफ से इनपुट मिली कि आईएसआई, रिंदा ग्रुप, बब्बर खालसा की तरफ से दीप्ति को खतरा है। इस पर थ्रेट को देखते हुए दीप्ति त्रिपाठी की ज्वाइनिंग टाल दी गई और उनके घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दीप्ति त्रिपाठी के मुताबिक वह लंबे समय से समाज कल्याण के लिए काम कर रही हैं। वह पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करके लोगों की सेवा करने के लिए अपना दायरा बढ़ाना चाहती हैं ताकि वह और बड़े स्तर पर लोगों को मदद कर सके।
दीप्ति त्रिपाठी के मुताबिक वह जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करेंगी और वह दुखी है कि उनकी ज्वाइनिंग को पॉलिटिकल मुद्दा बनाया जा रहा है।