फेस2न्यूज /फाजिल्का
-विश्व प्रसिद्ध आरती ओम जय जगदीश हरे के लेखक और सनातन धर्म के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी पंजाब के फिल्लौर नगर के वासी पंडित श्रद्धा राम फिलौरी की 188वीं जयंती नगर के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर मनाई जाएगी।
समाज सेवक लीलाधर शर्मा ने बताया कि पंडित शारदा राम फिलौरी को बचपन से धार्मिक विचार प्राप्त हुए। उन्होंने संस्कृत, हिंदी, फारसी, पंजाबी भाषा में अनेकों उपन्यास लिखे। ज्योतिष के माहिर होने कारण दूर-दूर से लोग उनके पास आते थे। अंग्रेजों के शासनकाल में उन्होंने सनातन धर्म को अग्रिम रखते हुए सराहनीय कार्य किया। जिन पर अंग्रेजों ने उन पर अत्याचार शुरू कर देश निकाला दे दिया। कुछ वर्षों बाद अमृतसर आकर उन्होंने सन 1870 में ओम जय जगदीश हरे आरती लिखी। जो देश-विदेशों में रोज गाई जाती है। ऐसे महान व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए।