लीलाधर शर्मा/ फाजिल्का
बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय अबोहर के डीआईजी श्री विजय कुमार ने कमांडेंट 19 बटालियन बीएसएफ श्री सुनील सोइबम के साथ कावनवाली पुल का दौरा किया। उन्होंने बीएसएफ के डॉमिनेशन प्लान और राज्य व अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।
इसके बाद उन्होंने अग्रिम सीमा चौकी जीजी-1 का निरीक्षण किया और एनडीआरएफ की नाव से आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर मौजूदा बाढ़ स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इस चौकी के डॉमिनेशन और कंटिजेंसी प्लान की भी समीक्षा की।