राज सदोष/ अबोहर.
डीएवी कॉलेज अबोहर के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार महाजन के निर्देशन में स्नातकोत्तर पंजाबी विभाग के सहयोग से साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा 'प्रवास और पंजाब: दरपेश चुनौतियां' विषय पर एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र माज़ी ने की।
डॉ राजेश कुमार महाजन ने अतिथियों का स्वागत किया और इस संवेदनशील मुद्दे को श्रोताओं के सामने रखने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। वक्ता के रूप में प्रोफेसर कमलजीत सिंह, पंजाबी यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर बठिंडा, डॉ बली बहादुर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब बठिंडा, वरिष्ठ साहित्यकार जसपाल मानखेड़ा, मेंबर सलाहकार बोर्ड (पंजाबी), साहित्य अकादमी ने अपने विचारों के माध्यम से प्रवास की पृष्ठभूमि पर विचार करते हुए उसके पंजाब के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान और भविष्य के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला।
विभागाध्यक्ष डॉ. तरसेम शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद किया। मंच संचालन डॉ.मनिंदर सिंह ने किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और यह प्रतिबद्धता प्रदर्शित की कि आगामी दिनों में भी साहित्य अकादमी डीएवी कॉलेज के साथ ऐसे ही वैचारिक मंचों को साझा करती रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों से अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे।