दीपक सिंह/ जीरकपुर
ढकोली स्थित तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल प्री-दिवाली सेलिब्रेशन धूमधाम से मनाया, जिसमें बच्चों ने बहुत सारे दीए बनाए और बहुत सारा सजावट का समान और बहुत प्यारी सी रंगोली बनाई। छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे कागजों से रंग बिरंगी झालर बनाकर अपने स्कूल के कमरे की सजावट की.
मुख्य मेहमान राजेश दलाल और उनकी पत्नी सीमा दलाल चेयरपर्सन आफ हिंदुस्तान स्काउटस, हिमाचल प्रदेश अच्छी रंगोली बनाने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया, जिससे बच्चे बहुत खुश हुए और साथ में उन्होंने बच्चों के लिए भोजन ऒर रिफ्रेशमेंट का भी अरेंज किया. उन्होंने डॉक्टर सर्वजीत कौर का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि वह स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ा कर पुण्य का काम कर रही हैं.
स्कूल की प्रिंसिपल दर्शन देवी और स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत कौर और स्कूल का सारा स्टाफ पंडित बलवान भारद्वाज, रमन जुनेजा, अरविंद प्रकाश, जितेंद्र और प्रिंस आदि मौजूद थे। इस मौके पर डॉक्टर सर्वजीत कौर ने बच्चों को कहा कि ध्यान से दिवाली मनाएं और पटाखे अपने माता-पिता की मौजूदगी में ही चलाएं, हो सके तो कम धुएं वाले पटाखे चलाएं जिससे कि हमारा वातावरण प्रदूषित न हो . स्कूल की प्रिंसिपल दर्शन देवी ने बच्चों को रिफ्रेशमेंट बांटी और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया.