फेस2न्यूज / चंडीगढ़
सावन की शिवरात्रि के अवसर पर सेक्टर-45 में लंगर का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
इस संबंध में दीपक ठाकुर, सन्दीप , राजीव खुराना, प्रणव और सोनू ने बताया कि सावन की शिवरात्रि के आगमन की खुशी में विशाल लंगर शिव भक्तों ने लगाया.
उन्होंने बताया कि लंगर में विशेष योगदान ब्लॉक 2101-2122, सैक्टर 45सी के सभी निवासियों ने दिया और सभी ने कढ़ी चावल के लंगर का भरपूर आनंद उठाया.