फेस2न्यूज /चंडीगढ़
भारतीय विकास परिषद की स्वास्तिक शाखा चंडीगढ़ ने रविवार को हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इसमें स्वास्तिक शाखा अध्यक्ष रजनी शर्मा ने सितार पर पंजाबी गाने की धुन बजाई।
संस्कार प्रमुख बीनू बंदलिश, निधि सहगल, आशिमा धवन, रजनी सोनी, पायल, श्रुति चटवाल, मोनिका, राधा, डॉक्टर मोना अग्रवाल, श्रीमती तरण सिंगला, अंकुश, शिंदरपाल और अखाड़ा जिम के सदस्यों ने गिद्दे और घेवर का आनंद लिया। गायिका जैस कौर, रजनीश कौर, याशी ने गाने और मधुर आवाज से खूब समय बांधा ।
मुख्य अतिथि सरगुन भी उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों को सावन की शुभकामनायें दी गईं।