चण्डीगढ़ : गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर 10 की छात्रा नेमत कौर को सेक्टर 42 स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में भाजपा नेता संजय टंडन, सोरव कुमार अरोड़ा, डायरेक्टर स्पोर्ट्स और महेंदर सिंह, जॉइंट डायरेक्टर, स्पोर्ट्स ने फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
संजय टंडन ने कहा कि नेमत कौर ने मलेशिया में हुई एशियन कैडेट और पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर अपने कॉलेज ओर चण्डीगढ़ के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है। नेमत कौर पहले भी बहरीन में हुई पैरा वर्ल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि नेमत कौर एक बहुत ही गरीब और साधारण परिवार से है। उन्होंने आर्थिक कठिनाइयों को पछाड़ कर अपने बुलंद हौसले से एक मिसाल प्रस्तुत की है। संजय टंडन ने नेमत कौर की हर तरह मदद करने का भरोसा दिया। नेमत कौर ने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए वह अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने कोच मनजीत नेगी की भी आभारी हैं।