ENGLISH HINDI Tuesday, September 30, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
तीसरे दिन कथावाचक श्री इंद्रेश महाराज जी ने शरद पूर्णिमा की असल महिमा का गुणगान किया, इंद्रेश महाराज ने भगतों को कथा सुना मंत्रमुग्घ कियामिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीताभगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा के लिए ममता डोगरा आमंत्रितअग्रसेन महाराज ने एक ईंट और एक रुपया का अभिनव विचार प्रस्तुत किया था : प्रेम जी गोयलविश्व प्रसिद्ध आरती .....ओम जय जगदीश हरे के रचयिता पंडित श्रद्धा राम फिलौरी की 188वीं जयंतीऔर रावण सीता का हरण करके ले गया...हनुमान जी ने अपने दर्शन दे, सभी को खुश कर दिया वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब (चंडीगढ़ महानगर) ने मनाया हार्ट डे
खेल

हिमाचल की जूनियर व सीनियर "सी" टीम विजयवाड़ा रवाना

September 26, 2025 02:50 PM

फेस2न्यूज /हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की जूनियर एवं सीनियर सी योगासन खेल टीम छठी राष्ट्रीय स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए  हमीरपुर से विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता "योगासन भारत" द्वारा 28 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के राज्य सचिव डॉ. विवेक सूद ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से कुल 13 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 11 खिलाड़ी जूनियर वर्ग (14 से 18 आयु वर्ग) तथा 2 खिलाड़ी सीनियर सी वर्ग (45 से 55 आयु वर्ग) से चयनित हुए हैं।

टीम के साथ फीमेल कोच के रूप में संतोष ठाकुर (कुल्लू) तथा मेल कोच के रूप में ध्यान चंद भंडारी (शिमला) को जिम्मेदारी दी गई है। खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग से यशोवर्धन अत्री, निधि डोगरा, वंशिका ठाकुर (हमीरपुर), देवाशीष शौरी (कुल्लू), सिया शर्मा (सोलन), हार्दिक (मंडी), हरप्रीत कौर (ऊना), आनंद, अक्षित और साक्षी (सिरमौर), त्र्यंबक तिवारी (कांगड़ा) शामिल हैं। वहीं सीनियर सी वर्ग में रमेश कुमार (मंडी) और संतोष ठाकुर (कुल्लू) ने जगह बनाई है।

हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के टेक्निकल डायरेक्टर अजय शर्मा ने बताया टीम की तैयारी के लिए 21 से 24 सितंबर तक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी देखरेख कोच शशि डोगरा ने की। इस शिविर में खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की बारीकियों पर प्रशिक्षित किया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर में TSR टीम के हेड लकी वालिया की अहम भूमिका रही, जिन्होंने खिलाड़ियों को तकनीकी दृष्टि से तैयार करने में विशेष योगदान दिया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के संयुक्त सचिव विनोद ने स्पष्ट किया कि प्रदेश का यह एकमात्र योगासन खेल संघ है, जो हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट और हिमाचल प्रदेश रजिस्ट्रेशन एक्ट 2006 के अंतर्गत विधिवत पंजीकृत है और जिसे योगासन भारत से मान्यता प्राप्त है। "योगासन भारत" स्वयं भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है और भारतीय ओलंपिक संघ का सदस्य भी है।

उन्होंने कहा, संघ अथवा "योगासन भारत" द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र पूरे भारत में मान्य है। इससे खिलाड़ियों को खेल विभाग में पंजीकरण, खेल कोटे का लाभ, इंटरव्यू में अवसर तथा अन्य अनेक सरकारी एवं खेल सुविधाओं का लाभ मिलता है।

टीम को रवाना करते समय हमीरपुर जिला योगासन खेल संघ की अध्यक्ष स्वाति शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि हमारे युवा व अनुभवी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने जा रहे हैं।

विनोद ने खिलाड़ियों व अभिभावकों से अपील की कि वे तथाकथित फर्जी व गैर-मान्यता प्राप्त संगठनों के बहकावे में न आएं। ऐसे संगठनों के प्रमाणपत्र किसी भी विभाग में मान्य नहीं होते, जिससे खिलाड़ियों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ही राज्य का अधिकृत व मान्यता प्राप्त निकाय है, जो खिलाड़ियों को सही मंच, प्रमाणिक अवसर और उज्ज्वल भविष्य उपलब्ध करवाता है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब ने भारतीय रेलवे को 24 रनों से हराकर 30वें अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता :"अगले साल फिर मिलेंगे" के वादे के साथ शानदार समापन स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 लीग कम नॉकआउट आधार (30 ओवर प्रति साइड) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 30 सितम्बर से भारतीय रेलवे और मिनर्वा अकादमी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ फाइनल में, भारतीय रेलवे के बल्लेबाज कुश मराठे और अंश यादव का शानदार शतक अभ्यास सत्र के दौरान क्रिकेट केे उभरते खिलाड़ी क्रिकेट के चमकते सितारों के साथ मेहमानों के लिए तैयार है कुमारहट्टी का खेल परिसर,तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के मनन वोहरा का दोहरा शतक चण्डीगढ़ निवासी सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर कुणाल स्पोर्ट्स अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय रेलवे, जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ और दिल्ली ब्लूज़ क्रिकेट टीमों ने अपने लीग मैच जीते कुमारहट्टी नैशनल बैडमिंटन टूर्नामेन्ट में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभा दिखाएंगे, 16 राज्यों के 500 खिलाड़ी भाग लेंगे