दीपक सिंह /जीरकपुर
ढकोली स्थित तथास्तु चैरिटेबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया । इस पावन पर्व पर केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराया बल्कि स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत कौर और सरपंच श्याम सिंह मजीठिया और मुख्य अतिथि मनीष गांधी के साथ स्कूल के प्रिंसिपल ने ध्वज फहराया और जण-गण-मण अधिनायक जय हो, भारत भाग्य विधाता... को सभी ने श्रद्धा और सम्मानपूर्वक गाया।
स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सर्वजीत कौर ने बच्चों को आजादी के साथ-साथ स्वस्थ और सफाई का भी महत्व समझाते हुए कहा कि आजादी का मज़ा केवल वही ले सकता है जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करें क्योंकि आजादी और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू है यदि सिक्के का एक पहलू भी बिगड़ गया तो बाजार में सिक्का नहीं चलेगा।
इसके पश्चात स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर सर्वजीत कौर ने बच्चों को आजादी के साथ-साथ स्वस्थ और सफाई का भी महत्व समझाते हुए कहा कि आजादी का मज़ा केवल वही ले सकता है जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करें क्योंकि आजादी और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू है यदि सिक्के का एक पहलू भी बिगड़ गया तो बाजार में सिक्का नहीं चलेगा।
तत्पश्चात सफाई के बारे में बोला कि उन्हें न केवल अपने आप को बल्कि अपने आसपास के वातावरण को भी साफ और स्वच्छ रखना है। मौके पर स्कूल का सारा स्टाफ व उनके अतिरिक्त पंडित बलवान भारद्वाज उनका बेटा तथा तथास्तु वूमेन एंपावरमेंट टीम की सदस्य दविंदर कौर संधू, जसमीत संधू, जतिंदर सिंह, प्रिंस और तथास्तु समिति के मेंबर जिसमें सुनील ठाकुर, रमन जुनेजा, हंसराज शर्मा, ईश्वर सिंह, पंडित हरि कृष्ण इत्यादि मौजूद रहे।