राज सदोष / अबोहर
‘हम सब भोले की संतान महेश्वरी नाम हैं, दिन यह बड़ा सुहाना पावन, महेश नवमी नाम है।’ ‘किस विधि वंदन करू तिहारो, औघड़दानी त्रिपुरारी, बलिहारी-बलिहारी, जय महेश बलिहारी।’ ‘कृपा करो महेश लेते रहे तेरा नाम हमेशा’... जैसे सुरीले भक्तिरस में डूबे भजन की स्वर लहरियां वातावरण में गूंजी तो समूचा वातावरण भक्ति से सराबोर हो उठा।
मौका था श्री महेश नवमी के पावन अवसर पर श्री माहेश्वरी सेवा समिति श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित ‘श्री महेश नवमी महोत्सव-2025’ के अंतर्गत श्री माहेश्वरी भवन मेें आयोजित भजन संध्या का। सिद्धधाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर भजन मंडली के गायक विशाल सिंह सोढा, दीपांशु शर्मा और पवन वर्मा द्वारा बहाई गई भजनों की गंगा में उपस्थितजनों ने डुबकी लगाकर प्रभु से साक्षात्कार करने का अलौकिक अनुभव प्राप्त किया।
श्री माहेश्वरी भवन के भूतल पर शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्री जगदंबा अंध विद्यालय परिसर स्थित श्री शिव मंदिर में भगवान श्री महेश का दुग्धाभिषेक किया गया। सह सचिव रमेश बिहानी, संगठन व प्रचार मंत्री राजेश चाँडक ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर समिति द्वारा एक अत्यंत सराहनीय पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ समाज के लोगों में इको-फ्रेंडली कपड़े के बैग वितरित किए गए।
श्री माहेश्वरी भवन के भूतल पर शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्री जगदंबा अंध विद्यालय परिसर स्थित श्री शिव मंदिर में भगवान श्री महेश का दुग्धाभिषेक किया गया।
सह सचिव रमेश बिहानी, संगठन व प्रचार मंत्री राजेश चाँडक ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर समिति द्वारा एक अत्यंत सराहनीय पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ समाज के लोगों में इको-फ्रेंडली कपड़े के बैग वितरित किए गए।
समिति के अध्यक्ष श्री महेश कुमार नढाणी ने सभी समाजजनों को महेश नवमी की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धार्मिक परंपराओं को जीवित रखती है बल्कि मानवता की सेवा का एक सुअवसर भी है। मंच संचालन प्रशांत बिनानी ने किया.