ENGLISH HINDI Sunday, May 25, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बागेश्वर धाम के आगमन पर पंचकुला में निकाली सबसे बड़ी कलश यात्रामदर्स डे: अनीता मिड्डा, शैली तनेजा और पायल को मिला विशेष सम्मानजी.वी एंटरटेनमेंट ने मनाया मदर्स डे, मदर्स डे किरण जीत कौर जंडू और स्वीट निवेदिता मदर्स डे क्वीन विजेता घोषितभारतीय स्टेट बैंक द्वारा सीआईएसएफ यूनिट एएसजी चंडीगढ़ के संरक्षिका सेंटर को 4,97,000 रुपये का दान दियाश्री हनुमंत कथा में देश भर से कई राजपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व धर्माचार्य पधारेंगे : तरुण भंडारीश्री हनुमंत कथा के लिए पासेज अथवा प्रवेश हेतु कोई शुल्क नहीं रखा : मुकेश सिंगला..जब कछुए नाचते हैं, तो धरती मुस्कुराती हैबलबीर सिंह सिद्धू ने प्रतिभाशाली छात्र सजल सिंगला को किया सम्मानित
धर्म

श्री हनुमंत कथा में देश भर से कई राजपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व धर्माचार्य पधारेंगे : तरुण भंडारी

May 25, 2025 09:51 AM

चर्चित कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा हेतु तैयारियां पूर्ण 

फेस2न्यूज/पंचकूला 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के सौजन्य से सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रख्यात कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा शालीमार दशहरा ग्राउंड, पंचकूला में 26 मई से होने जा रही श्री हनुमंत कथा के लिए तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।

कथा स्थल पर आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में तरुण भंडारी ने बताया कि कथा में भाग लेने के लिए प्रदेश भर की जनता में तो उत्साह है ही, साथ ही पड़ौसी राज्यों से भी खूब भीड़ उमड़ेगी। देश भर से कई राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों व धर्माचार्यों ने भी भाग लेने के इच्छा जताई है। प्रशासन व पुलिस भी इस विशालतम आयोजन को सुचारू रूप से पूर्ण करने के लिए कमर कस चुके हैं।

 इस अवसर पर नरेश मित्तल, भूपिंदर सिंह( बब्बू), संदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, पंकज बंसल, नरेश गोयल, राज मित्तल, साहिल गर्ग, राकेश गर्ग बिट्टू, अमन शर्मा, अक्षय कौशिक, अनिल थापर, किशन जैन भोथरा,दीपक गुप्ता, विकास, सुरिंदर गोयल, कस्तूरी लाल बंसल, नीरज चौधरी, बिन्दर गुज्जर, सुदर्शन सिंगला, मेघराज गर्ग,मुनीश अरोड़ा, रजनीश बंसल,अशोक जिंदल, विकास गुप्ता ,परवीन कंसल, संदीप गुप्ता (सैंडी), राकेश जगोता व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 26 मई से 30 मई तक पहली बार बाबा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार ट्राइसिटी में लगेगा। पिछले दिनों भक्तों द्वारा कथा स्थल पर भूमि पूजन एवं हवन करने के उपरांत सालासर धाम, राजस्थान से लाई ध्वजा को हनुमंत कथा स्थल पर लगाया गया। उसके पश्चात उपस्थित सभी भक्तों द्वारा राम भक्त हनुमान जी से 25 मई को होने वाली विशाल एवं भव्य कलश यात्रा और 26 मई से 30 मई तक पांच दिवसीय हनुमंत कथा आयोजन को निर्विघ्न सफल बनाने की प्रार्थना की गई थी।

आम जनता से वाहनों को सही प्रकार से पार्क करने की अपील
समाजसेवी मुकेश सिंगला ने बताया कि प्रशासन द्वारा वाहनों की पार्किंग के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने साथ आम जनता से भी वाहनों को सही प्रकार से पार्क करने की अपील की ताकि अव्यवस्था की स्थिति पैदा न हो।

कलश यात्रा  आज 

आज  कथा से पूर्व निकाली जाने वाली कलश यात्रा के लिए महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई हुई है। कलश यात्रा की डॉ. भावना हैं। इस कलश यात्रा में लगभग 3000 महिलाएं भाग लेंगी। सभी महिलाओं को कलश, नारियल और चुन्नी संस्था की तरफ से दी जाएगी। कलश यात्रा शिव मंदिर सेक्टर 5 में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन से 25 मई रविवार को सुबह 7 बजे शुरू होकर कथा स्थल पर पहुंचेगी।

श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट, पंचकूला द्वारा कलश यात्रा के आरंभ होने से पहले महिला शक्ति को दिया जाएगा अल्पाहार

कलश यात्रा आरंभ होने से पहले गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट, पंचकूला के सदस्यों द्वारा सभी महिला शक्ति के लिए मंदिर में अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक को दिया निमंत्रण

कथा के मुख्य आयोजक तरुण भंडारी की अगुआई में पदाधिकारियों ने आज पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से पंजाब राजभवन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पंचकूला में श्री धरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम के सानिध्य में आयोजित होने जा रही हनुमंत कथा का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष कबूल कर लिया।

रोजाना शाम को भंडारा बरताया जाएगा

समाजसेवियों सत पाल सिंगला, बालाजी, अशोक गुप्ता, रमेश जिंदल, देशराज धीमान, संदीप झज्जर, हेमराज, अमन सिंगला, महावीर (बरवाला) व नरेश गोयल द्वारा 26 मई से 30 मई तक रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सेक्टर 5 में पल्लवी होटल के पास भंडारा बरताया जाएगा।

आम जनता से अफवाहों से गुमराह ना होने की अपील की

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के सौजन्य से सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रख्यात कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा पंचकूला के शालीमार दशहरा ग्राउंड में 26 मई से होने जा रही श्री हनुमंत कथा के लिए पासेज अथवा प्रवेश हेतु कोई शुल्क नहीं रखा गया है। इसके अलावा कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को कलश, नारियल और चुन्नी भी आयोजक संस्था बिल्कुल निशुल्क प्रदान करेगी। इस सामग्री के लिए भी कोई शुल्क नहीं रखा गया है। ये स्पष्टीकरण देते हुए समाजसेवी मुकेश सिंगला ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि ऐसी अफवाहों से गुमराह ना हों। 

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
बागेश्वर धाम के आगमन पर पंचकुला में निकाली सबसे बड़ी कलश यात्रा श्री हनुमंत कथा के लिए पासेज अथवा प्रवेश हेतु कोई शुल्क नहीं रखा : मुकेश सिंगला श्री हनुमंत धाम में मंत्रों से सिद्ध की गई 5100 गदा बांटी गईं, नवरत्नों से बने हुए 51 किलोग्राम के विशाल केक का भोग लगाया छम-छम नाचे देखो वीर हनुमान, कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना... भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा, दो संतों का दिव्य सान्निध्य बना आकर्षण का केंद्र अय्यप्पा मन्दिर के 35वें प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर तीसरे दिन निकाली अय्यप्पा स्वामी की रथ यात्रा कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने टोरंटो में स्वामीनारायण मंदिर में की शांति और कल्याण के लिए प्रार्थना धूमधाम से मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव आस्ट्रेलिया के सिडनी में महाशिवरात्री पर्व पर हुई भगवान शिव की कथाओं से प्रेरित हिंदी फिल्म "भोले की भूल" बनाने की घोषणा अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर की पहली वर्षगांठ पर भव्य उत्सव