कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को कलश, नारियल और चुन्नी भी आयोजक संस्था बिल्कुल निशुल्क प्रदान करेगी
फेस2न्यूज/पंचकूला
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के सौजन्य से सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रख्यात कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा पंचकूला के शालीमार दशहरा ग्राउंड में 26 मई से होने जा रही श्री हनुमंत कथा के लिए पासेज अथवा प्रवेश हेतु कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
इसके अलावा कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को कलश, नारियल और चुन्नी भी आयोजक संस्था बिल्कुल निशुल्क प्रदान करेगी। इस सामग्री के लिए भी कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
स्पष्टीकरण देते हुए समाजसेवी मुकेश सिंगला ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि ऐसी अफवाहों से गुमराह ना हों।