फेस2न्यूज \पंचकूला
पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए गांव कोना के पास एक टिप्पर को पकड़कर जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी सृष्टि गुप्ता की निगरानी में की गई।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पुलिस चौकी मढ़ावाला इन्चार्ज भीम सिंह अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें गांव कोना के पास एक टिप्पर संदिग्ध हालात में खड़ा दिखाई दिया। जांच करने पर पाया गया कि टिप्पर अवैध खनन की गतिविधियों में लिप्त था।
पुलिस ने तुरंत टिप्पर को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा किया और मौके पर माइनिंग विभाग की टीम को बुलाकर विभागीय कार्रवाई के तहत वाहन को इंपाउंड कर दिया।
डीसीपी ने कहा कि अवैध खनन न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचकूला पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी कीमत पर अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं पर अवैध खनन या खनन माफियाओं की गतिविधियाँ दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। जनता की सहभागिता से ही इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है।