फेस2न्यूज /पंचकूला
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पंचकमल से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे चार ट्रको को हरी झंडी दिखा कर पंजाब के लिए रवाना किया। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, पूर्व कैबिनेट मंत्री असीम गोयल सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ पुनिया ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की सैनी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। डॉ पुनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पंजाब की स्थिति का जायजा लिया साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के किसानो के बीच पहुँच कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सेवा के कार्य सतत करते रहना ही भाजपा की कार्य संस्कृति है।
उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक पूरे हरियाणा प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा जिसके तहत स्वछता अभियान, एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण, रक्तदान शिविर, फ्री स्वास्थ्य कैंप, मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित करने का पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने फैसला लिया है।
पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने राहत सामग्री में योगदान देने के लिए पंचकूला के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेरणा एवं शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन से पंचकूला जिला संगठन सेवा के कार्य करने के लिए सदैव तत्पर है। इस मौके पर जिला महामंत्री जय कौशिक, भवनजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष तेजिंदर गुप्ता टोनी सहित तमाम पार्टी नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।