फेस2न्यूज/पंचकूला
डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में महिला थाना टीम ने 30 सितंबर को महिला थाना पंचकूला में दर्ज एक मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने हिसार निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
महिला थाना में दर्ज शिकायत में पंचकूला वासी एक युवती ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात उक्त युवक से हुई थी। बातचीत बढ़ने पर युवक ने खुद को अविवाहित बता कर विश्वास जीत लिया और वर्ष 2025 में युवती से शादी कर ली। कुछ समय बाद युवती को यह ज्ञात हुआ कि आरोपी पहले से ही विवाहित है और उसके दो बच्चे भी हैं।
डीसीपी ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना और महिला की लज्जा भंग करने संबंधी प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच महिला एएसआई कविता को सौंपी गई, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जांच के दौरान मिले तथ्यों और साक्ष्यों की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
डीसीपी का कहना है कि प्रकरण गंभीर प्रकृति का है और धोखाधड़ी कर विवाह करने जैसी घटनाओं पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।