फेस2न्यूज /चंडीगढ़
गुरुद्वारा साहिब, सेक्टर 46-डी, चंडीगढ़ की समस्त संगत ने एकजुट होकर बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राशन, बिस्तर, तिरपाल, दवाइयाँ, बर्तन, कपड़े, गद्दे तथा आर्थिक सहायता हेतु राशि भेजी है। यह सभी सामग्री प्रभावित क्षेत्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भेजी गई है। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने बताया कि आगे भी जिन-जिन वस्तुओं की ज़रूरत महसूस होगी, वे समय-समय पर भेजी जाती रहेंगी।
इस नेक कार्य में संगत ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ सहयोग दिया है। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई सुरजीत सिंह जी ने “सरबत के भले” के लिए अरदास की। राहत कार्य में अपनी सेवाएँ निभाने वाले प्रमुख सेवादारों मे गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के मुख्य सेवादार कुलदीप सिंह,सचिव हिम्मत सिंह, मुख्य सलाहकार तेजवीर सिंह, ऑडिटर जसविंदर सिंह, नगर निगम के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी सहित सुरिंदर सिंह, महिंदरपाल सिंह , गुरजस्विंदर सिंह, कुलविंदर सिंह और दर्शन सिंह तथा समूह संगत और सेवादारों के इस संयुक्त प्रयास से यह राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई है। गुरुद्वारा समिति ने संगत का धन्यवाद करते हुए आगे भी इसी तरह सहयोग बनाए रखने की अपील की।