ENGLISH HINDI Thursday, November 06, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
साध्वी ऋतंभरा जी का जीवन त्याग, तपस्या और अटूट संकल्प का प्रतीक : नायब सिंह सैनीश्री रेणुका जी झील पर प्रतिदिन आरती की पहल सराहनीयः राज्यपालमुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने कर्नल तेजेंद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कियाचैंपियंस क्रिकेट एकेडमी खरड़ और एच.के.क्रिकेट एकेडमी लुधियाना फाइनल मेंगुरु नानक के संदेश किरत करो, नाम जपो, वंड छको को अपनाना जरूरी : प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंहगुरु पर्व पर एलआईसी ने हलवा, पूरी, चावल, कढ़ी और चना का लंगर लगायाआवी बाबा नानका, तू आवी बाबा नानका...बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा है इंडी अलायंस : जयराम ठाकुर
खेल

अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर से

September 10, 2025 07:59 PM

पंचकूला 

योनेक्स-सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 13 से 21 सितंबर 2025 तक मल्टीपर्पज हॉल ताऊ देवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-3, पंचकूला में किया जाएगा। स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत) पंचकूला इस टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक है।

श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और श्री गौरव गौतम, खेल मंत्री पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा दोनों समारोहों की अध्यक्षता करेंगे।
यह अखिल भारतीय टूर्नामेंट अंडर 15 और अंडर 17, दो श्रेणियों में खेला जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में 5 स्पर्धाएँ होंगी, अर्थात् बालक एकल, बालिका एकल, बालक युगल, बालिका युगल और मिश्रित युगल। इस टूर्नामेंट में 2700 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं और पूरे भारत से लगभग 2000 प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे।

क्वालीफाइंग राउंड के मैच 13 से 17 सितंबर 2025 तक और मुख्य ड्रॉ के मैच 18 से 21 सितंबर 2025 तक खेले जाएँगे। लड़कियों के क्वालीफाइंग मैच ए.एम. बैडमिंटन अकादमी, जीरकपुर में खेले जाएँगे।
ज्ञान चंद गुप्ता के अनुसार पहला पंचकूला जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट अटल ट्रॉफी के नाम से आयोजित किया जाएगा। पूरे पंचकूला जिले से कुल 180 क्रिकेट टीमें इस अटल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता के अनुसार विजेता टीम को 1 लाख रुपये और चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को भी 51 हजार रुपये और चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी 5100/- प्रत्येक का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। अ

अटल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच पूरे पंचकूला जिले के 6 अलग-अलग क्रिकेट मैदानों में खेले जाएंगे। भव्य उद्घाटन समारोह 8 अक्टूबर शाम 6 बजे टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर -3, पंचकूला में आयोजित किया जाएगा और 13 अक्टूबर को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

ज्ञान चंद गुप्ता और अमरजीत कुमार ने बताया कि पंचकूला जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्रिकेटरों को तैयार करना और उन्हें अपने कौशल को निखारने और अपनी प्रतिभा को जिला और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों/पिछड़े वर्ग/समाज के युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
चैंपियंस क्रिकेट एकेडमी खरड़ और एच.के.क्रिकेट एकेडमी लुधियाना फाइनल में महिला विश्वकप क्रिकेट :'हम में है दम', दिखाया भारत की बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्वकप: आज है अग्निपरीक्षा भारत की इंटर स्कूल कॉम्पीटिशन में गवर्नमेंट हाई स्कूल पॉकेट 8 ने जीता ब्रॉन्ज मेडल कुरुक्षेत्र टीम ने 50वीं ऑल इंडिया अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का खिताब जीता महिला क्रिकेट विश्वकप : जमीमा की 'तपस्या' पूर्ण हुई , भारत ने इतिहास रचा बिहार, अंबाला, बंगाल और लुधियाना की टीमों ने 50वीं अखिल भारतीय अंडर-17 श्री महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी में अपने लीग मैच जीते महिला क्रिकेट विश्वकप : रेणुका साबित हो सकती है तुरुप का पत्ता महिला क्रिकेट विश्वकप: भारत अंतिम चार में, पर अपनी खामियों पर ध्यान देना होगा एम.एम. क्रिकेट अकादमी और कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने अपने लीग मैच जीते