ENGLISH HINDI Saturday, September 13, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल समापनहिंदी को पूर्ण राष्ट्र भाषा का दर्जा देना समय की जरूरत : किशोर कुमार शर्माअश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर सेपं. मोहन लाल बड़ौली की उपस्थिति में दर्ज़नो ग्रामीणों ने भाजपा में की वापसीश्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सभा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ एक लाख रुपए प्रदान किएबीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौराहरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ पुनिया एवं प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री, पंचकूला से ट्रकों को किया रवानाहरियाणा जन संपर्क विभाग के तीन उप अधीक्षक बने अधीक्षक
खेल

अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर से

September 10, 2025 07:59 PM

Successful completion of Indian Oil Chandigarh Open National Wakeboard & Waterski Championship 2025पंचकूला 

योनेक्स-सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 13 से 21 सितंबर 2025 तक मल्टीपर्पज हॉल ताऊ देवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर-3, पंचकूला में किया जाएगा। स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत) पंचकूला इस टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक है।

श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और श्री गौरव गौतम, खेल मंत्री पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा दोनों समारोहों की अध्यक्षता करेंगे।
यह अखिल भारतीय टूर्नामेंट अंडर 15 और अंडर 17, दो श्रेणियों में खेला जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में 5 स्पर्धाएँ होंगी, अर्थात् बालक एकल, बालिका एकल, बालक युगल, बालिका युगल और मिश्रित युगल। इस टूर्नामेंट में 2700 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं और पूरे भारत से लगभग 2000 प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे।

क्वालीफाइंग राउंड के मैच 13 से 17 सितंबर 2025 तक और मुख्य ड्रॉ के मैच 18 से 21 सितंबर 2025 तक खेले जाएँगे। लड़कियों के क्वालीफाइंग मैच ए.एम. बैडमिंटन अकादमी, जीरकपुर में खेले जाएँगे।
ज्ञान चंद गुप्ता के अनुसार पहला पंचकूला जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट अटल ट्रॉफी के नाम से आयोजित किया जाएगा। पूरे पंचकूला जिले से कुल 180 क्रिकेट टीमें इस अटल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

श्री ज्ञान चंद गुप्ता के अनुसार विजेता टीम को 1 लाख रुपये और चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को भी 51 हजार रुपये और चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी 5100/- प्रत्येक का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। अ

अटल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच पूरे पंचकूला जिले के 6 अलग-अलग क्रिकेट मैदानों में खेले जाएंगे। भव्य उद्घाटन समारोह 8 अक्टूबर शाम 6 बजे टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर -3, पंचकूला में आयोजित किया जाएगा और 13 अक्टूबर को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

ज्ञान चंद गुप्ता और अमरजीत कुमार ने बताया कि पंचकूला जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्रिकेटरों को तैयार करना और उन्हें अपने कौशल को निखारने और अपनी प्रतिभा को जिला और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करना है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों/पिछड़े वर्ग/समाज के युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल समापन स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की छात्रा इबादत इनलाइन स्पीड स्केटिंग में सम्मानित स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 15 सितम्बर से चण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीते शामिया ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला और सीडब्ल्यूएन क्रिकेट अकादमी, पंजाब ने अपने लीग मैच जीते ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 सफलतापूर्वक संपन्न हरियाणा के खेलमंत्री गौरव गौतम ने पंचकूला में स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश गौतम मेमोरियल बालक अंडर-12 क्रिकेट ट्रॉफी के प्रथम संस्करण का किया अनावरण शोतोकान कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट पुरस्कार समारोह में जतिन कुमार को बेस्ट फाइटर, राघव को फाइटर व वंश कुमार को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब