ENGLISH HINDI Friday, December 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय की लापरवाही, आरटीएस कमीशन ने 15 हजार के जुर्माने व शिकायतकर्ता को 5 हजार मुआवजा देने के आदेशराज्यपाल ने आईएएंडएएस अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कियाविदेशी निवेश के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम पंचकूला एम्प्लॉइज यूनियन ने धरना और प्रदर्शन कियाफीडफ्रंट के नवनिर्वाचित पत्रकारों ने शपथ ग्रहण कीपंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक ने समाजसेवी बलविंदर सिंह को किया सम्मानित वो जब याद आए… मोहम्मद रफ़ी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि'मैदान' भारत में किसी भी खेल पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मआचार्य कुल संस्था और संवाद साहित्य मंच द्वारा नलिन आचार्य के नाम से अवार्ड की घोषणा
खेल

एम.एम. क्रिकेट अकादमी और कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने अपने लीग मैच जीते

October 23, 2025 03:47 PM

50वां अखिल भारतीय बालक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर श्री महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी   

पिंकी सैनी /डेराबस्सी

एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला, हरियाणा ने सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर, पंजाब को 8 विकेट से हराकर आज इंद्रजीत ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर श्री महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी में अपना लीग मैच जीत लिया।

  यादव युवराज ने नाबाद 79 रनों की तेज़ पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर, पंजाब ने 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। तन्मय प्रताप सिंह ने 58 रन, सक्षम रावत ने 52 रन बनाए, जबकि तनिश चौहान और यश कश्यप ने दोनों रन बनाए। एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला, हरियाणा की ओर से गेंदबाज़ विधान और हर्ष भारद्वाज ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला, हरियाणा ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। यादव युवराज ने नाबाद 79 और यश धीमान ने 76 रन बनाए। सनराइज़ क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर, पंजाब की ओर से गेंदबाज़ मोहम्मद अतीब और करणवीर ने 1-1 विकेट लिया।

दिन के दूसरे लीग मैच में कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी, हरियाणा ने एस.डब्लू.एस. क्रिकेट अकादमी, पंचकूला, हरियाणा को 72 रनों से हरा दिया। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी, हरियाणा के माहिम मलिक को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी, हरियाणा ने 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। माहिम मलिक ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, सागर दासन ने 48 रन, अश्विन लोहान ने 27 रन, अखिल कलंद्रा ने भी 27 रन बनाए जबकि चिराग ने 24 रन बनाए।

गेंदबाजी करते हुए एस.डब्लू.एस. क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के गेंदबाज आदित्य सिंगला ने 3 विकेट लिए जबकि करणवीर, अग्रिम और गुरवित कौशिक सभी को 1-1 विकेट मिला। मनराज सिंह ने सर्वाधिक 50 रन, अग्रिम ने 44 रन, शुभदीप राजे ने 20 रन और हृदय गर्ग ने 16 रन बनाए। कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शोभित रावत और रिहान हुसैन दोनों ने 3-3 विकेट लिए, जबकि स्वास्तिक मित्तन और अखिल कलंद्रा दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को 3 विकेट से हराया एम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित किया जीरकपुर की बेटी अनन्या ने राष्ट्रीय खेलों में तीन पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया एच.के.क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, ने छठे स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता गढ़वाल सभा ने समृद्धि बिष्ट का यूटीसीए अंडर-19 टीम में चयन होने पर बधाई दी एच.के. क्रिकेट अकादमी, एन.डब्ल्यू.सी.ए अकादमी, जे.पी.एस.ए स्पोर्ट्स अकादमीऔर सी.डब्ल्यू.एन. अकादमी, पीरमुछल्ला ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया हरियाणा के खेल, कानून और युवा सशक्तिकरण मंत्री गौरव गौतम 11 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के होंगे मुख्य अतिथि चौथा स्वर्गीय आर.पी. सिंह क्रिकेट कोच मेमोरियल कंबाइंड लड़कों और लड़कियों का अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 23 दिसंबर से गुड विल क्रिकेट अकादमी, साहनेवाल, सी.डब्ल्यू.एन. अकादमी, पीरमुच्छला एच.के.क्रिकेट अकादमी, लुधियाना और टी.डी.एल स्टेडियम, पंचकूला जीते इंडस वैली क्रिकेट अकादमी, सीडब्ल्यूएन अकादमी, पीरमुचल्ला और एचके क्रिकेट अकादमी, लुधियाना क्रिकेट अकादमी ने अपने लीग मैच जीते