ENGLISH HINDI Tuesday, September 09, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधारोपण व सम्मान समारोह

September 09, 2025 09:17 AM


फेस2न्यूज/ चंडीगढ़

वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 45-डी, चंडीगढ़ रजिस्टर्ड की अध्यक्षा व संस्थापक पूजा बख्शी के नेतृत्व में सोमवार राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय कर्सान, राम दरबार में पौधारोपण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

  कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. धर्मेन्द्र शास्त्री, शिक्षक सुगंधा, सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। सोसाइटी की ओर से विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

अध्यक्षा पूजा बख्शी ने कहा कि, “पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। इन्हें लगाना और सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास भविष्य में बड़ा परिवर्तन लाते हैं।”

विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. धर्मेन्द्र शास्त्री को शिक्षक दिवस पर राज्य पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य में शॉल व बुके देकर संस्था की ओर से बधाई दी गई और कामना की कि बच्चों के भविष्य को बनाने का प्रयास करते रहें।

साथ ही प्राचार्या सोनिया जायसवाल को भी सेक्टर 46 के मिडल स्कूल में जाकर शिक्षक दिवस के अवसर पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए संस्था की ओर से बुके और शॉल दे कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सोसाइटी के एडवाइजर व समाज सेवी ओम प्रकाश मेहरा, ओम प्रकाश पुष्पाकर व सदस्य राकेश गुप्ता, पर्यावरण प्रेमी नरेश कोहली तथा महिला सदस्य अंजना, अंकिता, मीना,सुमन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
नाम 'गोपाल' और स्वीट में 'कीड़े' विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त हुआ एकत्र अदालती कार्यवाही को धत्ता बताते हुए श्री हनुमंत धाम में उत्पात किया : श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश दशलक्षण विधान पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न इत्तेहादुल मुसलमीन वेलफेयर कमेटी ने फिरोजपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने जीएसटी में छूट का किया स्वागत प्रोअल्टीमेट ने जिम व योग सेवाओं पर जीएसटी कम करने के नए कदम की सराहना की उत्तराखंड कला मंच ने शुरू की रामलीला की रिहर्सल जागृति रामलीला कमेटी, सेक्टर 23 में किया गया भूमि पूजन और ध्वजारोहण चण्डीगढ़ के सेक्टर 21 में विवादास्पद सम्पत्ति की खुली नीलामी होगी 11 सितम्बर को