सरगुन सरोज/चंडीगढ़
वेकबोर्ड एंड वाटर स्की एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ (WWSAC) ने वेकबोर्ड एंड वाटर स्की फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल आयोजन किया। यह प्रतियोगिता 10–11 सितम्बर 2025 को सुखना लेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चंडीगढ़ में संपन्न हुई।
इस चैम्पियनशिप में देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने वेकबोर्ड एवं वाटरस्की खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन चंडीगढ़ प्रशासन के हॉस्पिटैलिटी विभाग के सहायक निदेशक डेनियल बनर्जी द्वारा किया गया। समापन समारोह में अमरिंदर सिंह कांग, अध्यक्ष WWSFI मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को अपने कौशल प्रदर्शित करने का मंच उपलब्ध कराना था। यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, इंडियन ऑयल सहित अन्य सहयोगियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद किया।