फेस2न्यूज/ पंचकूला
पंचकूला पुलिस ने 74 लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हैप्पी सिंह पुत्र रुलदू सिंह वासी मानसा, पंजाब को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पंजाब निवासी विजय नामक व्यक्ति ने सेक्टर-20 थाना पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया कि वह सुई-धागा बूटीक फर्म की मालिक सुमन के साथ साझेदारी में व्यवसाय कर रहा था। इस दौरान दोनों ने करीब 74 लाख रुपये की लेथ और मीलिंग मशीनें वियतनाम और सोनीपत से खरीदी थीं।
आरोप है कि सुमन और उसके पति अनिल ने हैप्पी नामक युवक के साथ मिलकर मशीनों को पहले सोनीपत में रखा और बाद में शिकायतकर्ता को बिना बताए धोखाधड़ी की नीयत से पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर बेच दिया। शिकायत पर आईपीसी की धारा 406, 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा पंचकूला को सौंपी गई। इंस्पेक्टर सुभाष चंदर की अगुवाई में टीम ने 15 मई को कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल पुत्र बलराम वासी ढ़कौली पंजाब और उसकी पत्नी सुमन को बठिंडा पंजाब से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
डीसीपी के अनुसार इसी कड़ी में अब तीसरे आरोपी हैप्पी सिंह को एएसआई प्रदीप और एएसआई मनोज ने पंजाब से काबू किया। आरोपी को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान मशीनों और रकम की बरामदगी की जाएगी।