फेस2न्यूज/चण्डीगढ़ :
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा हिमाचल संस्कृति के प्रचार-प्रसार की वचनबद्धता के तहत विधिवत पूजा अर्चना कर लोक पारम्परिक त्योहार सैर मनाया।
संस्था के अध्यक्ष प्रीति सिंह प्रजापति ने बताया कि ये त्यौहार नई फसल के आगमन की ख़ुशी में मनाया जाता है। उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का आग्रह किया ताकि लुप्त होती
हिमाचल संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक हस्तांतरित किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने हिमाचल पृष्ठभूमि से जुड़ी एक से बढ़कर एक कई मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की व पहाड़ी लोक गीत भी गाए। वरिष्ठ सलाहकार मनोहर लाल राणा ने बाँसुरी वादन कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।