दीपक सिंह /चंडीगढ़
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (GCCBA), सेक्टर 50 की NSS इकाई ने 11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और संकल्प के साथ मनाया, जिसका नेतृत्व प्राचार्य प्रोफेसर निशा अग्रवाल और डीन डॉ. संगम कपूर ने किया। प्रारंभ हुआ एक प्रेरणादायक उद्घाटन भाषण के साथ, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विशाखापट्टनम से लाइव रूप में स्क्रीन पर संबोधित करते हुए “Yoga for One Earth, One Health” अभियान की शुरआत की।
इस अभियान के माध्यम से रोज़मर्रा की ज़िंदगी में योग को समाविष्ट करने का आह्वान किया गया, जिससे व्यक्तिगत और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।
इसके बाद कॉलेज के हरे-भरे लॉन में एक जीवंत सत्र आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 50 छात्र-छात्राएं तथा शिक्षण और गैर शिक्षण स्टाफ शामिल हुए। प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक श्री कौशिक ने गर्दन के व्यायाम, विविध आसनों, प्राणायाम और ध्यान का संयोजन इस सत्र में प्रस्तुत किया। उनके शांतिपूर्ण निर्देशों और स्पष्ट मार्गदर्शन से प्रतिभागियों ने आंतरिक शांति, बेहतर मुद्रासन और सचेत जीवन शैली की अनुभूति की।
प्राचार्य प्रोफेसर अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग एक सशक्त मन और शरीर का निर्माण करने में एक अनिवार्य साधन है, जो राष्ट्रीय दृष्टि "Vikshit Bharat, 2047" के अनुरूप है। कार्यक्रम का समापन हुआ उनके हार्दिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों, श्री कौशिक, और आयोजकों का धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाया।