ENGLISH HINDI Tuesday, July 01, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
पंजाब

खास खबर: परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में बरनाला जिला देश में टॉपर

June 26, 2025 07:49 PM

6 अलग-अलग मापदंडों के आधार पर किया गया स्कूलों का सर्वे, जिले ने 600 में से 424 अंक प्राप्त कर फहराया जीत का ध्वज

 अखिलेश बंसल/बरनाला

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा विभाग) द्वारा परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट (2023-24) जारी किया गया है। जिसमें बरनाला जिला को 600 में से 424 अंक मिले हैं। जिसके चलते बरनाला जिला ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्कूल शिक्षा विभाग ने 14 लाख 72 हजार स्कूलों में यह सर्वेक्षण करवाया था, जिसमें 98 लाख अध्यापक और करीब 24 करोड़ विद्यार्थी शामिल थे।

डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बेनिथ आईएएस ने बताया है कि सर्वे के तहत 6 अलग-अलग पैरामीटर रखे गए थे, जिनमें लर्निंग आउटकम, प्रभावी क्लासरूम, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कूल सेफ्टी, डिजिटल लर्निंग, गवर्नेंस प्रोसेस आदि शामिल हैं। इन पैरामीटर के तहत सर्वे के दौरान स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर पढ़ाने के तरीकों तक सब कुछ देखा गया।

जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) सुनीतिंदर सिंह ने बताया कि आउटकम क्राइटेरिया में जिले ने 290 में से 197, ईसीटी में 90 में से 74, तीसरे क्राइटेरिया में 51 में से 36, चौथे क्राइटेरिया में 35 में से 20, पांचवें क्राइटेरिया में 50 में से 34 और गवर्नेंस प्रोसेस में 84 में से 63 अंक प्राप्त कर कुल 424 अंक प्राप्त किए हैं। यह ग्रेडिंग (उत्कृष्ट 2) श्रेणी के तहत की गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) मैडम इंदु सिमक ने बताया कि वर्ष 2023-24 की मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार बरनाला ने पिछले वर्ष की तुलना में लर्निंग आउटकम में 4 अंकों की वृद्धि हासिल की है। इसी तरह बाकी क्राइटेरिया में भी सुधार हुआ है।

उप जिला शिक्षा अधिकारी बरजिंदर सिंह और मैडम नीरजा ने बताया कि पिछले साल की रिपोर्ट 2022-23 में बरनाला जिला 407 अंक प्राप्त करके टॉप-3 श्रेणी में शामिल हुआ था, लेकिन इस बार बरनाला जिले ने 17 अंक अधिक प्राप्त करके देशभर में यह ख्याति अर्जित की है।

परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स का मुख्य उद्देश्य भारत में स्कूली शिक्षा की मौजूदा और जमीनी स्थिति को जानना और सुविधाओं को और बेहतर बनाना है। इसकी शुरुआत भारत सरकार ने 2017 में की थी।

परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में बरनाला के प्रथम आने को लेकर जिले के शिक्षा विभाग में दीवाली नुमा माहौल बना हुआ है। सभी एक दूसरे को बधाई देने में जुट गए है। डिप्टी कमिश्नर टी बैनिथ ने जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला ब्लॉक टीमों और सभी कार्यालय कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिला वोकेशनल अवार्ड सर्व धर्म योग साधना केंद्र में योग शिविर लगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीएसएफ जवानों ने मिल किया योग डीएवी कालेज, अबोहर में योग शिविर का आयोजन पंजाब पुलिस यूट्यूबर कंचन तिवारी के तीसरे कातिल को शीघ्र गिरफ्तार करे : लक्ष्मीकांता चावला भारत सरकार के लघु उद्योग सचिव ने फाजिल्का के उद्योगपति को सम्मानित किया सपना साकारः एनडीए में मिला 154वां रैंक, एकनूर होगा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अच्छी खबरः फिरोजपुर को मिलेंगी हरिद्वार और नांदेड़ जाने को साप्ताहिक एक्सप्रेस दो नई रेल गाड़ियां ढींढसा थे पंजाब की राजनीति के स्तंभः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी झूठ की बुनियाद पर बनी पंजाब सरकार का अब नहीं कोई जनाधार : नायब सिंह सैनी