फेस2न्यूज/अमृतसर
भाजपा नेत्री व पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि यह अफसोस की बात है कि पंजाब सरकार की नाक के नीचे और पुलिस की जानकारी में जिस यूुट्यूबर महिला को धमकियां मिली थीं उसे मार दिया गया और अमृतसर की एक लड़की को अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह भी सरेआम अमृतपाल ने कहा है कि पार्किंग केवल बठिंडा की नहीं, और भी हैं। जरूरी नहीं कि अगली बार लाश भी मिल जाए।
मैं जानती हूं कि पंजाब पुलिस इस अपराधी को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है, पर अगर पुलिस की कोशिश कामयाब होने से पहले दूसरी लड़की को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो उसके लिए सीधे सीधे पंजाब पुलिस ही जिम्मेवार होगी।
यह बिल्कुल ठीक है कि अश्लीलता फैलाना किसी भी माध्यम से उचित नहीं, पर पूरे देश के टीवी चैनलों में, अखबारी विज्ञापनों में, गीतों में अभद्रता और अश्लीलता भरी हुई है तो महिलाओं का अश्लील चित्रण करने वालों के लिए सख्त कानून भी बना है, पर कोई उस कानून को न लागू करता है न करवाता है।
देश की राष्ट्रपति को भी मैंने पत्र लिखा था कि महिलाओं का अश्लील चित्रण बंद करवाइए, पर यहां तो लड़के लड़कियां दोनों ही इस समाज, परिवार विरोधी गीत बनाने में हिस्सा ले रहे हैं। सरकार याद रखे कि किसी एक को यह अधिकार नहीं कि वे इस प्रकार हत्या करे जैसे कमल कौर भाभी की हुई और अब दीपिका लूथरा को धमकियां दी जा रही हैं। सरकार सावधानी बरते और ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाए।