ENGLISH HINDI Friday, October 10, 2025
Follow us on
 
पंजाब

जिम में व्यायाम करते समय खिलाड़ियों की हो रही मौतें

August 20, 2025 07:56 PM

घटनाएं रोकने के लिए एडवाइजरी जारी, डेटा नहीं 

 अखिलेश बंसल, बरनाला 

जिम जाने वाले खिलाड़ियों की जिम में व्यायाम करते समय होने वाली मौतों का भले ही सेहत विभाग ने डेटा नहीं बताया लेकिन पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और पंजाब के राष्ट्रीय कार्यक्रम गैर-संचारी रोग विभाग के निदेशक के आदेशानुसार खिलाड़ियों की मौतों को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। 

सीएमओ ने बुलाई बैठक:

सिविल सर्जन बरनाला डॉ. बलजीत सिंह ने सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बारे में संबंधित डॉक्टरों और माहिरों की बैठक बुलाई। सिविल सर्जन ने कहा कि पंजाब सरकार जिम में इस्तेमाल होने वाले सप्लीमेंट्स की पूरी जाँच करेगी, जिसमें जिम जाने वाले युवाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इस जाँच के दौरान, नकली और घटिया सप्लीमेंट्स बनाने और बेचने वालों और युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एडवाइजरी के अनुसार उन्होंने बताया कि प्राकृतिक भोजन करें और एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए प्रतिदिन 0.83 ग्राम प्रोटीन और बॉडीबिल्डर के लिए 1.2 से 1.6 ग्राम प्रति किलोग्राम शरीर के वजन का सेवन करें।

जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि 40 वर्ष से अधिक आयु के लोग जो रक्त, शुगर, मोटापा, सांस लेने में तकलीफ और लंबी बीमारी के कारण दवाइयां ले रहे हैं, उन्हें चिकित्सकीय सलाह के अनुसार व्यायाम करना चाहिए। विटामिन, प्रोटीन और क्रिएटिन सप्लीमेंट का उपयोग नहीं करना चाहिए और विटामिन, प्रोटीन के प्राकृतिक स्रोतों का उपयोग करना चाहिए और एनाबॉलिक सप्लीमेंट, उत्तेजक और ऊर्जा पेय का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

जिला बीसीसी समन्वयक हरजीत सिंह ने कहा कि यदि जिम में व्यायाम करते समय शारीरिक गिरावट के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए। प्रतिदिन 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए। बरनाला जिले के जिमों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सलाह के बैनर लगाना आवश्यक है ताकि जिम में व्यायाम करते समय होने वाले जोखिमों से बचा जा सके।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में मनाया गया स्वदेशी सप्ताह 7 रूपये वाली टिकट से निकला 5 लाख का इनाम ज्यातिष सम्मेलन में आचार्य वीना शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सर्वहितकारी विद्या मंदिर में साहित्य दर्शन व पुस्तक मेला आयोजित विश्व प्रसिद्ध आरती .....ओम जय जगदीश हरे के रचयिता पंडित श्रद्धा राम फिलौरी की 188वीं जयंती दसमेश खालसा कॉलेज, ज़ीरकपुर में एन.एस.एस. दिवस पर विशेष सेमिनार का आयोजन आप नेता पर भाई भतीजे को धमकाने के लगे आरोप रामलीला बनेगी प्रेरणा : इस बार मंच से गूँजेगा संदेश 'पर्यावरण बचाओ' भारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगी हिंदी को पूर्ण राष्ट्र भाषा का दर्जा देना समय की जरूरत : किशोर कुमार शर्मा