गाड़ी संख्या 14621/14622 फिरोजपुर-नांदेड़ वाया मानसा-जाखल और गाड़ी संख्या: 14625/14626 फिरोजपुर-हरिद्वार करेगी वाया धूरी-अंबाला आवागमन
अखिलेश बंसल/ बरनाला
भारतीय रेलवे मंत्रालय, पंजाब के जिला फिरोजपुर को हरिद्वार और नांदेड़ जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस दो नई रेल गाड़ियां देने जा रहा है। जिनमें गाड़ी संख्या 14621/14622 फिरोजपुर-नांदेड़ वाया मानसा-जाखल और गाड़ी संख्या: 14625/14626 फिरोजपुर-हरिद्वार वाया धूरी-अंबाला आवागमन करेगी।
यह जानकारी रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम द्वारा 04 जून 2025 को जारी की गई ब्रीफिंग से मिली है। भले ही अभी रेलवे की ओर से इन दोनों गाड़ियों के शुरु होने का पूरा प्लान सार्वजनिक नही हुआ है, लेकिन इन गाड़ियों के चलने से जहां लाखों यात्रियों को फायदा होगा वहीं रेलवे का कोष भी तेजी से बढ़ेगा।
गाड़ी संख्या: 14625/14626
फिरोजपुर वाया बठिंडा-बरनाला-धूरी-पटियाला-अंबाला होते हुए हरिद्वार जाने वाली यात्री रेल गाड़ी फिरोजपुर से हर बुधवार रात्री 10.40 पर रवाना होगी। वीरवार की सुबह 04.30 बजे अंबाला, 06.05 बजे सहारनपुर पहुंच 10 मिनट का विश्राम लेकर 08.30 बजे हरिद्वार पहुंच जाएगी। वापिस यही गाड़ी वीरवार को बाद दोपहर 02.45 बजे हरिद्वार से रवाना होगी। जो सायं 04.05 बजे सहारनपुर, 06.15 बजे अंबाला और शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्री 00.35 बजे फिरोजपुर पहुंच जाएगी।
गाड़ी संख्या 14621/14622
फिरोजपुर वाया कोटकपुरा, बठिंडा, मानसा, जाखल, रोहतक, दिल्ली, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीणा, भोपाल, इटारसी, भूसावल, मनमाड, औरंगाबाद, पारभनी, पुर्ना होते हुए हजूरसाहिब व नांदेड़ पहुंचेगी। यह गाड़ी हर शुक्रवार को बाद दोपहर 01.25 बजे फिरोजपुर से रवाना होगी। जो रात्री 10.10 बजे पलवल, शनिवार सुबह 06.25 बजे बीणा जंक्शन, दोपहर 12.50 बजे खंडवा, सायं 06.45 बजे आंकाई और रविवार की तड़कसार 03.30 बजे नांदेड़-हजूरसाहिब पहुंच जाएगी। जबकि इस गाड़ी की वापिसी रविवार को ही सुबह 11.50 बजे नांदेड़-हजूरसाहिब से होगी, जो रविवार की रात्री 9 बजे आंकाई स्टेशन पर, सोमवार की सुबह 02.30 बजे खंडवा, 09.40 बजे बीणा जंक्शन, सायं 06.30 बजे पलवल होकर मंगलवार की सुबह 04.30 पर फिरोजपुर पहुंच जाएगी।