फेस2न्यूज /चंडीगढ़
स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर की जयंती पर बसंत गिरिजा श्री सोसायटी की संस्थापक रंजू प्रसाद एवं उनके पति डा. एस, एस प्रसाद पूर्व आईएएस) द्वारा स्थापित एवं संचालित सस्था की ओर से टैगोर थियेटर में 'जिंदगी हर कदम इक नई जंग है. जीत जाएंगे हम सुरीला सफर-23 की संगीतमय शाम शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय जवानों को समर्पित की गई।
सोसायटी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुरमई शाम का आयोजन किया जिस्म 100 से ज्यादा गायकों ने गीत गाए तथा दर्शक गुनगुनाते रहे, जिसमें कई राज्यों एवं टॉईसिटी के लगभग 50 गायक और 50 ही सीनियर सिटीजन के सदास्यों ने कार्यक्रम मे भाग लिया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि (बॉलीवुड स्टार) एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस कार्यक्रम को सुशामित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्याम सिंह राणा, कृषि मंत्री हरियाणा और श्री कृष्ण कुमार बेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, हरियाणा और मुख्य अतिथि डॉ. आरसी मिश्रा आईपीएस (सेवानिवृत) अध्यक्ष एचपीसीए, श्री सोनम छेवांग सीनियर डिवीजन मैनेजर एलआईसी चंडीगढ़, श्री अजय मितल भाजपा जिला अध्यक्ष पंचकूला, श्रीमती प्रीति गोयल जिया डायमंड्स, श्रीमती रजनी थरेजा, गुरुकुल स्कूल, श्री पीएस गुप्ता सेवानिवृत एसएओ और श्री मोहित बंसल सीईओ जीएमआई उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश श्लोक से हुई जिसे डा० एस एस प्रसाद और रंजू प्रसाद,और सदस्यों ने गाया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ विभिन्न गीतों द्वारा किया गया जिसमें, ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में जान तक लूटा जाएंगे .......
इस गीत मे भारत माता और देशभक्तों के रूप में सुरेखा सिंह विनय कुमार गोयल, आशा शर्मा, उषा सैनी, सुरजीत सिंह, रंजीत कौर, पवन वालिया, पुष्पलता, कंचन लता अग्रवाल, माया शर्मा, राज किरण मल्होत्रा, कुसुम अरोरा, गोपाल सूद, वीबी कालरा, किरण खन्ना, किरण कपूर, प्रकाश कौर ढिल्लों, जगदेव शर्मा, वीरिंदर शर्मा और देविंदर मोहन शर्मा ने प्रस्तुति दीए जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो ,चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो ..डॉ रोमेश कुमार शर्मा, राजकुमारी शर्मा, वी बी महाजन उषा महाजन. आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर,सबको मालूम है और सबको खबर हो गई. रिटायर्ड डीएसपी दीपक रिखि, रेखा छाबड़ा एंड गोपाल सूद एंड सुरेख सिंह. हाय रे हाय की तेरे हाथ में मेरा हाथ नए जज़्बात मेरी जान बल्ले बल्ले ...राजेश महाजन, सुनीता महाजन, और राकेश, नीलम जेठी, उड़ी जब जब जुल्फें तेरी, कांवरियों का दिल मचले जिंद मेरिए...हम बंजारों की बात मत पूछो जी , जो प्यार किया तो प्यार किया ,जो नफरत की तो नफरत की .. गापूची गापूची गम गम कीशिकी कीशिकी कम कम ..बेबी अर्वानिधि बेबी अवनिधि सहित मुख्य संगीत कार्यक्रम मे
वेद, रमेश अनेजा तरसेम राज, आर. सी. दास बबीता, सुरिंदर कक्कड़, नरेश सैनी, सुनील छाबडा, सोनिया पांचाल, नीना भाटिया, बबीता, संजीव कौरा, याशी डा० प्रदीप भारद्वाज, अनीता रतन, श्री रोशन लाल, अनन्या दत, दीव्यांशी, मुकेश आनंद, श्री दीपा, नंदकिशोर, सुचेता, करमवीर, जगदीप ढांढां, राधिका ग्रोवर सुमन रानी, जगतार, दुपांशु, नैन्सी, आली गुप्ता, गगनदीप, डा० नवीन चावला, ज्योति रानी, अभिजीत, गीता गोयल, विनय, आदित्य गोगिया, कुलदीप, पंकज वर्मा ने भी गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम मे कर्नल इकवाल अरोड़ा वेस्टर्न कमांड, विंग कमांडर संजय रॉय, कर्नल श्रीमती आर एस सोही, कर्नल,श्रीमती डी एम शर्मा, कर्नल ए एस चंधोक युद्ध सेवा मैडल,कर्नल श्रीमती हरजीत सिंह आहूजा, कर्नल श्रीमती एन के मोहन, कैप्टेन रवि कुमार के परिवारों को सम्मानित किया और इसके साथ
रंजू प्रसाद, संस्थापक और डॉ. एसएस प्रसाद ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों के नायक और शहीद परिवार और युद्ध नायक के परिवारों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जवानों के शौर्य और साथ ही उनके द्वारा देश के लिए समर्पित जज्बे को भी सलाम करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया-