लीलाधर शर्मा/फाजिल्का
सीमा सुरक्षा बल की 65वीं बटालियन द्वारा श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खुले परांगन में योग शिविर लगाया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट वीरेंद्र बहादुर यादव उनके साथ अधिकारीगण व सैंकड़ों जवानों ने मिल योग किए। सीमा सुरक्षा बल की महिला कर्मियों ने भी अपने योग के द्वारा करो योग रहो निरोग का संदेश दिया।
इस शिविर में नगर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने भी भाग लिया।