फेस2न्यूज / चंडीगढ़
वन महोत्सव 2025 के तहत वूमेन और चाइल्ड वैल्फेयर सोसाइटी 45डी चंडीगढ की ओर से सैक्टर 40 के ग्रीन पार्क में सेक्टर 45डी चंडीगढ की ओर से वन महोत्सव 2025 अभियान के तहत बतौर मुख्य अतिथि एसएचओ सेक्टर 39 चिरंजी लाल के हाथों से सैक्टर 40 के ग्रीन पार्क में पौधारोपण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिरंजी लाल जी ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से हम न केवल पर्यावरण को सुधार सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य का निर्माण भी कर सकते हैं।
वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर संस्था की संस्थापक व अध्यक्षा पूजा बख्शी ने कहा कि संस्था समाज की बेहतरी के लिए समय-समय पर पौधारोपण और पर्यावरण सुधार के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, जिससे जुड़कर हजारों लोगों को प्रेरणा मिलती है और हमारा उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुंदर भविष्य का निर्माण हो सके।
संस्था के का यह प्रयास न केवल पर्यावरण को सुधारने में मदद करेगा, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। "पेड़ लगाना भविष्य के लिए एक वादा है"*- यह संदेश देते हुए पूजा बख्शी ने लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।
संस्था के का यह प्रयास न केवल पर्यावरण को सुधारने में मदद करेगा, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। "पेड़ लगाना भविष्य के लिए एक वादा है"*- यह संदेश देते हुए पूजा बख्शी ने लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।
इस मौके पर समाज सेवी औम प्रकाश मेहरा एवं संस्था के एडवाइजर , और संस्था के सदस्य राकेश कुमार गुप्ता, सुमन गुप्ता, डाली गर्ग, अलका महाजन, हरीश भंडारी, दीपिका, रिम्पी, नीलम, करण, विवेक, अंजू, अनिल गर्ग, गोदामबरी रावत, राजी भंडारी,आशा चौहान, गैरी, गुरजिंदर, ताशी भंडारी सभी हाजिर रहे।