6वें स्वर्गीय श्री पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 10 दिसंबर (बुधवार) को टी.डी.एल. क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेले जाएंगे।
फेस2न्यूज/ पंचकूला
हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के सेक्रेटरी जनरल अमरजीत कुमार के अनुसार, ग्रैंड फाइनल मैच 11 दिसंबर (गुरुवार) को टी.डी.एल. क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा।
हरियाणा के स्पोर्ट्स, लॉ और यूथ एम्पावरमेंट मिनिस्टर श्री गौरव गौतम 11 दिसंबर (गुरुवार) को शाम 4 बजे प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन फंक्शन के चीफ गेस्ट होंगे और वे आने वाले जूनियर किड्स प्लेयर्स और विनिंग टीमों को आशीर्वाद और प्राइज देंगे। एसोसिएशन दोनों फाइनलिस्ट टीमों को ट्रॉफी देगी। एसोसिएशन बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट विकेट कीपर और बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड ट्रॉफी और क्रिकेट किट इक्विपमेंट के साथ देगी।
हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के सेक्रेटरी जनरल अमरजीत कुमार के अनुसार, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की थीम पर "बेटी खिलाओ" के तौर पर रेगुलर गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट ऑर्गनाइज़ करने का मुख्य मकसद भारत सरकार का एक सोशल कैंपेन है, जिसका मकसद लड़कियों के लिए दी जाने वाली वेलफेयर सर्विसेज़ के बारे में जागरूकता फैलाना और उनकी एफिशिएंसी को बेहतर बनाना है।
जूनियर बॉयज़ टूर्नामेंट ऑर्गनाइज़ करने का मुख्य मकसद जूनियर क्रिकेटरों को तैयार करना और उन्हें अपनी स्किल को बेहतर बनाने और नेशनल लेवल पर अपना टैलेंट दिखाने के लिए सही प्लेटफॉर्म देना है और साथ ही गांव के इलाकों/पिछड़े तबके/समाज की युवा पीढ़ी को ड्रग्स की लत से भी बचाना है। अपनी शुरुआत से ही, हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) पिछले 21 सालों (2004) से हरियाणा और भारत, खासकर गांव के भारत में जमीनी स्तर के पुरुषों और महिलाओं के लिए क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने और डेवलप करने के लिए लगातार काम कर रहा है।