चण्डीगढ़ : गुरु नानक गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन, चण्डीगढ़ द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर मोहाली की झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए 100 कंबलों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करना था। इस अवसर पर पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ संतोष ने भी सेवा कार्य में योगदान दिया व बढ़ चढ़ कर भाग लिया
फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वयं मौके पर पहुँचकर बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों सहित जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए तथा उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना। यह पहल फाउंडेशन की मानव सेवा, करुणा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि गुरु नानक गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रहेंगे। स्थानीय निवासियों ने फाउंडेशन के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।