ENGLISH HINDI Tuesday, December 02, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
एच.के. क्रिकेट अकादमी,टी.डी.एल.स्टेडियम जायंट्स, जेपीएसए एकेडमी और एनडब्ल्यूसीए अकादमी ने अपने लीग मैच जीते6वीं स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-12 ट्रॉफी का अनावरण टी.डी.एल. क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में किया गयाब्र.कु. नवीना बहन के दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह का आयोजनसंघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर, 59 लोगों ने किया खून दानहमारी जिंदगी बस एक उलझी सी कहानी हैथिएटर आर्ट्स द्वारा लाइट एंड साउंड शो गुरु तेग बहादुर सिमरिये आयोजितमहान संगीत कभी पुराना नहीं होता : अमिताभ सेनगुप्तानृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज को मिला उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट दायित्व, अनुयायियों में खुशी की लहर
अंतर्राष्ट्रीय

24 घंटों में ही अपने बयान से पलट गए पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन

October 31, 2020 11:11 AM

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, फेस2न्यूज:
पुलवामा आतंकी हमले को 'घर में घुस कर मारा' और इसमें पाकिस्तान का हाथ स्वीकार करने वाले इमरान सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन पाकिस्तान के हुक्मरानों की फितरत के अनुरूप 24 घंटों में ही अपने बयान से पलट गए।
एक भारतीय चैनल से बातचीत में उन्होंने इसे बकवास करार देते हुए कहा कि यह भारतीय मीडिया है, जो उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहा है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि भारत में राजनीतिक नफा-नुकसान के लिए बयानों को अपने हिसाब से कांट-छांट कर दिखाया जाता है। यही नहीं, पीएमएल-एन सांसद अयाज सादिक के अभिनंदन) पर दिए बयान से किनारा करते हुए फवाद हुसैन ने कहा कि वह सिर्फ राजनीति करते हुए 'झूठ' बोल रहे थे।
माना जा रहा है कि एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट की डर से फवाद हुसैन नेशनल असेंबली में दिए अपने बयान से पलटे हैं।
बातचीत में फवाद हुसैन ने कहा कि पुलवामा पर वह 26 फरवरी 2019 के बाद के घटनाक्रम पर बात कर रहे थे। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि यह निरी बकवास है कि पुलावामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। इसके लिए भारतीय मीडियो को दोषी ठहराते हुए फवाद हुसैन ने कहा कि उनका पूरा बयान देखा जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया की तरह 'घर में घुस कर मारने में' पाकिस्तान यकीन नहीं करता है। भारत में राजनीतिक हानि-लाभ के लिए लिहाज से बयानों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जाता है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें