फार्मा कंपनी के सनी कामरा का प्यार के ब्रेकअप पर पॉप अर्बन पंजाबी ट्रैक दगा हुआ रिलीज़
चंड़ीगढ़, आरके शर्मा
फार्मा एक्सपर्ट सनी कामरा अपने हिट एल्बम्स के लिए पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. इससे पहले उनका गीत बी माइन 11 लाख और नीट नीट पैग़ चल्दे 23 लाख से अधिक लोगों का पसंदीदा गाना है और सनी के पिछले एल्बम्स में यारी नवी नवी, बी माइन, सॉरी डैड,मुलाकात जैसे हिट गीत शामिल हैं।
सनी कामरा द्वारा लिखा, कम्पोज, गाया व एक्ट किया यह ट्रैक चंडीगढ़ के पास मजात गांव में शूट हुआ है व मिस्टर डोप ने गीत की डायरेक्शन की है । गौरतलब है कि सनी व नयोनिका का वीडियो ट्रैक लीड रोल में हैं ।सनी का कहना है की चाहे पंजाबी गीत हो चाहे बॉलीवुड का गीत गाना दिल से गाया जाता है जब तक दिल का कनेक्शन ना हो तो आवाज में सोज़ नहीं आती और दगा तो है ही ब्रेकअप थीम पर, इसलिए आज के समय में सभी युवाओं को मेरे पहले गीतों की तरह खूब पसंद आएगा।
सनी का कहना है की चाहे पंजाबी गीत हो चाहे बॉलीवुड का गीत गाना दिल से गाया जाता है जब तक दिल का कनेक्शन ना हो तो आवाज में सोज़ नहीं आती और दगा तो है ही ब्रेकअप थीम पर, इसलिए आज के समय में सभी युवाओं को मेरे पहले गीतों की तरह खूब पसंद आएगा।