ENGLISH HINDI Thursday, April 24, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
मुख्यमंत्री ने पंचायतों को दी 368 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, पंचकूला में मनाया गया राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोहहरियाणा में 30 अप्रैल का राजपत्रित अवकाश रद्दबुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना पड़ा महंगा: बाइक भी इंपाउंड और 32 हजार का चालान भी कटाबच्चों ने दिखाई दमदार दौड़, पंचकूला में हुआ ‘किड्स मैराथन 2025’ का आयोजनमानवता पर मंडरा रहा है विनाश का संकट : पं. काशीनाथ मिश्रगौड़ीय मठ के पूर्व आचार्य श्रीमद् भक्त वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज की 101वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में नगर संकीर्तन निकाला गयासड़े-गले गुलाब जामुन भेजने पर नामी कंपनी बेकर्स लॉंज के खिलाफ शिकायतजवान सीमाओं की सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं: गृह मंत्री अमित शाह
पंजाब

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सनोली में 22.5 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम का किया उद्घाटन

March 13, 2024 07:44 PM

4 एकड़ जमीन में बनने वाले प्लांट पर 60.49 करोड़ रुपए आएगी लागत

जगजीत सिंह कलेर/जीरकपुर 

शहर का नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए जीरकपुर नगर परिषद ने गांव सनौली में पड़ी करीब 4 एकड़ जमीन चिह्नित कर सीवरेज बोर्ड को जमीन सौंप दी है। जिसमें 60.49 करोड़ की लागत से 22.5 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के काम का शिलान्यास कर उद्घाटन बुधवार को विधायक कुलजीत सिंह रंधावा द्वारा किया गया। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बताया जीरकपुर शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है जो कि अब 6 लाख के करीब पहुँच गई है जिससे सिंघपुरा में 17.5 एमएलडी क्षमता के लगे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर भार बढ़ रहा था और नई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जरूरत महसूस हो रही थी।

इस नए एसटीपी से शहर की आधी आबादी के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि नया एसटीपी एसबीआर (ऑक्सीजन प्रणाली) सिस्टम से चलेगा। इससे नाइट्रोजन खत्म करके यह ट्रीट पानी खेतों की सिंचाई के लिए भी यूज हो सकेगा। उन्होंने बताया किसके इलावा एअरपोर्ट रोड पर नए विकसित हो रहे इलाके के लिए शताबगढ़ गांव के नजदीक एक और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाना है।

विधायक रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई वाली पंजाब सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। हमने युवाओं को रोजगार दिया, 90 प्रतिशत घरों को मुफ़्त बिजली दी जा रही है, बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों के हालात सुधारे, स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए, लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए आम आदमी क्लिनिक बनाए, 43000 से अधिक लोगों को नौकरियां दी और सभी प्रकार के जनकल्याण के कार्यों में लगे हुए हैं।

इस मौके विधायक रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई वाली पंजाब सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। हमने युवाओं को रोजगार दिया, 90 प्रतिशत घरों को मुफ़्त बिजली दी जा रही है, बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों के हालात सुधारे, स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए, लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए आम आदमी क्लिनिक बनाए, 43000 से अधिक लोगों को नौकरियां दी और सभी प्रकार के जनकल्याण के कार्यों में लगे हुए हैं।

रंधावा ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को कर्जमुक्त, प्रगतिशील और खुशहाल राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान नीयत की कमी थी जिस कारण राज्य तरक्की में पिछड़ गया। रंधावा ने कहा कि अब राज्य सरकार पिछली सरकारों का पंजाब विरोधी चेहरा बेनकाब कर रही है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
सड़े-गले गुलाब जामुन भेजने पर नामी कंपनी बेकर्स लॉंज के खिलाफ शिकायत पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स टाउनशिप, मोहाली में लिफ्ट गिरने से महिला हुई गंभीर चोटिल इमिग्रेशन कंपनी के मालिक को फिर मिली फिरौती की धमकी सफलता: अपहृत हुआ 2 साल का अक्षय सुरक्षित बरामद, बच्चे को माता-पिता के किया हवाले मनरेगा के तहत बड़े घोटाले: जिन लोगों ने रोजाना काम नहीं किया, उनके खातों में पहुंचा पैसा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में सालाना वार्षिक परिणाम घोषित वॉर ऑन ड्रग्स: नशे के खिलाफ अभियान में समाज का अहम योगदान: डीआईजी नयागांव में पूर्व सरपंच की जद्दी प्रॉपर्टी को सरकारी सम्पति करार देते हुए नोटिस लगाया बरनाला पुलिस ने किए 125 मोबाइल फोन ट्रेस डंकी के जरिए अमेरिका गए डेराबस्सी के युवक की बीच रास्ते में कंबोडिया में बिमारी से हुई मौत