ENGLISH HINDI Tuesday, November 11, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

कई सारे राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान के किरदारों के एक साथ आने से अद्भुत दृश्य प्रभाव उपस्थित हुआ

November 03, 2024 09:18 PM

जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी ने रामलीला के कलाकारों को किया सम्मानित

फेस2न्यूज/चण्डीगढ़ -

जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने आज एक सम्मान समारोह में श्री राम जी, श्री लक्ष्मण जी, माता सीता और श्री हनुमान जी का किरदार करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

समारोह में ट्राईसिटी के साथ साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अलग-अलग शहरों में कम से कम 40 साल लगातार रामलीला करने वाले कलाकारों या रामलीला कमेटियों के साथ लगातार जुड़े हुए राम भक्तों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके साथ-साथ अनेक कीर्तन मंडलियों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए राम भक्तों को भी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता तथा श्री हनुमान के किरदार निभाने वाले सभी कलाकार अपनी पूरी ड्रेस में मंच पर आए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यपाल जैन और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एडीजीपी पंजाब अजय पांडे, चंडीगढ़ की बेटी डॉक्टर संदीप संधू और स्पेशल गेस्ट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार बीएन शर्मा उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के आयोजक इवेंट डायरेक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम टैगोर थियेटर में लगातार 19 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अलग अलग अलग शहरों में होने वाली रामलीला के कलाकारों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया गया और कुछ रामलीला के साथ जुड़े हुए राम भक्तों को स्पेशल अवार्ड दिया गया 

कार्यक्रम के आयोजक इवेंट डायरेक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम टैगोर थियेटर में लगातार 19 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अलग अलग अलग शहरों में होने वाली रामलीला के कलाकारों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया गया और कुछ रामलीला के साथ जुड़े हुए राम भक्तों को स्पेशल अवार्ड दिया गया जिन्होंने अपनी रामलीला कमेटी के लिए अलग तरह से कार्य किए और इस कार्यक्रम में दी नेशनल एडी क्लब मनीमाजरा की रामलीला के कलाकार एक अपना सीन पाताल लोक दिखाया, जिनको रामलीला के कंपटीशन में फर्स्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था, वही सीन टैगोर थिएटर में कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इस पूरे शो में मंच संचालन प्रदीप ढल ने किया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
17वें जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का सफल समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन बदलते मौसम में पक्षियों को बर्ड हाउस के रूप में बसेरा, वर्कशॉप का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नं 8 में लिटरेरी फेस्ट का आयोजन आवी बाबा नानका, तू आवी बाबा नानका... बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों की शातिर चालें चल रहा है इंडी अलायंस : जयराम ठाकुर भाषण प्रतियोगिता में तृप्ति, ड्राईंग में शिवांस, निबंध में नीलम एवं वाद-विवाद में शब्बीर अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पंचकूला की हिमांगी का गूंजा स्वर जीसीसीबीए के छात्रों ने की लोकतंत्र के केंद्र विधानसभा की यात्रा डॉ राजेंद्र कुमार कनौजिया की नवीनतम पुस्तक मेरी प्रिय कहानियां का हुआ विमोचन