ENGLISH HINDI Wednesday, July 02, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
खेल

7वीं चण्डीगढ़ स्टेट गदा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 10 नवंबर से

November 05, 2024 09:42 AM

 फेस2न्यूज/चंडीगढ़

श्रीमती सकिंद्रा देवी मेमोरियल की तीसरी एवं 7वीं चण्डीगढ़ स्टेट गदा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 10 नवंबर को सीएल अग्रवाल डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 7 बी चंडीगढ़ में आयोजित होगी। यह चैंपियनशिप गदा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की जाएगी।

यह एसोसिएशन गदा स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नीति आयोग और एमएसएमई, भारत सरकार से रजिस्टर्ड भी है। एसोसिएशन के संस्थापक चितेंद्र ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए 9815689988, और 9855574314 पर संपर्क कर सकते हैं।

डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि सकिंद्रा देवी उच्च विचारों वाली महिला थीं। शिक्षा के प्रचार- प्रसार में उसकी अगाध श्रद्धा थी। वह ज्ञान को व्यक्ति विशेष तक ही सीमित रखने की पक्षधर नहीं थी। वह समग्र समाज तक इसकी पहुंच को देखना चाहती थीं। ग्रामीण क्षेत्र में जीवन यापन करते हुए उसने गांव के बच्चों और महिलाओं को अपना ज्ञान बांटा।

वह शिक्षण संस्थाओं और शिक्षकों का बहुत सम्मान करती थीं। वह जीवनभर सत्य की राह पर चली और दूसरों पर दूसरों को भी इस पर चलने के लिए प्रेरित करती रहीं। उसने अपने जीवन में खेलों को भी बढ़ावा दिया। उनका मानना था कि खेलें व्यक्ति को अनुशासन, सहनशीलता, मर्यादा और धैर्य में रहना सिखाती है। यही व्यक्ति को नशों से बचा सकती हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण