ENGLISH HINDI Friday, November 14, 2025
Follow us on
 
खेल

एजी आडिट् के बैडमिटन मैं 7 मेडल के साथ शानदार जीत दीपक का ट्रिपल क्राउन

November 25, 2024 09:40 PM

फेस2न्यूज/ गुवाहाटी

आईएडीएडी इंटर जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट 19 से 23 नवंबर 2024 तक गुवाहाटी असम में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के दौरान पीएजी हरियाणा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पीएजी (ऑडिट) हरियाणा के दीपक सक्सेना ने टूर्नामेंट में 3 स्वर्ण पदक जीते जबकि सरगुन अरोड़ा ने 2 स्वर्ण पदक जीते, पुरुष एकल 50+ में दीपक सक्सेना ने अनुराग शर्मा (एजीयूपी) को 21-16, 21-11 से हराया। पुरुष युगल 50+ में दीपक सक्सेना और अनुराग शर्मा ने हिमांशु गोस्वामी और दास को 21-13,21-11 से हराया। मिश्रित युगल 50+ में दीपक सक्सेना और अनामिका ने अनुराग शर्मा और निशा (एजीयूपी) को 21-16,21-12 से हराया। पुरुष युगल 40+ में पंकज नथुरिया और मनीष (एजी हरियाणा) पुरुष एकल में (एजी हरियाणा) के रवि ने कार्तिक जिंदल (एजीएचपी) को 21-16,21-18 से हराया। (एजी हरियाणा) की सरगुन अरोड़ा ने महिला एकल 55+ 2 मिश्रित युगल 55+ स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीते।

टूर्नामेंट में एजी हरियाणा की टीम ने 7 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक जीता। इस टूर्नामेंट के विजेता/उपविजेता ऑल इंडिया मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 में भाग लेंगे, जो 18 से 23 मार्च 2025 तक गोवा में आयोजित की जाएगी। टीम के मैनेजर रोशन सिंह ने टीम की जीतने पर बधाई दी ।

आईएडीएडी इंटर जोनल बैडमिंटन: दीपक सक्सेना को 3 स्वर्ण, सरगुन अरोड़ा को 2 स्वर्ण, पंकज और रवि को 1-1 स्वर्ण

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
इतिहास के पन्नों से भारतीय हॉकी के 100 साल : पाकिस्तान को हरा कर फिर गोल्ड जीता इतिहास के पन्नों से भारतीय हॉकी के 100 साल: आज बात भारत के ताज खोने की इतिहास के पन्नों से भारतीय हॉकी के 100 साल : आजादी के बाद हॉकी का संघर्ष प्रथम भारत रत्न वाजपेयी गली क्रिकेट टूर्नामैंट में 9 साल के खिलाड़ियों से लेकर 65 साल के खिलाड़ियो में रहा भारी उत्साह हॉकी का स्वर्णकाल और ध्यान चंद का जादू महिला विश्वकप क्रिकेट : भारत ने खिताब और दक्षिण अफ्रीका ने दिल जीता चैंपियंस क्रिकेट एकेडमी खरड़ और एच.के.क्रिकेट एकेडमी लुधियाना फाइनल में महिला विश्वकप क्रिकेट :'हम में है दम', दिखाया भारत की बेटियों ने महिला क्रिकेट विश्वकप: आज है अग्निपरीक्षा भारत की इंटर स्कूल कॉम्पीटिशन में गवर्नमेंट हाई स्कूल पॉकेट 8 ने जीता ब्रॉन्ज मेडल