ENGLISH HINDI Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
पंजाब

डेरा बस्सी गोली कांड: मुबारकपुर चौकी इंचार्ज बलविंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

June 29, 2022 08:56 AM

मोहाली, फेस2न्यूज:
एसएएस नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने डेराबस्सी गोलीकांड मामले में मुबारकपुर थाने के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने मौके पर मौजूद तीन अन्य पुलिस कर्मियों को सजा देने के लिए विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।   

— पहले किया था निलंबित
- मौके पर मौजूद तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ शुरु की विभागीय कार्रवाई


घटना 26 जून, 2022 की रात की है, जब एसआई बलविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तब उन्होंने कुछ लोगों के साथ झगड़े के बाद हितेश कुमार के पैर में गोली मार दी। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस वाहन की भी तोडफ़ोड़ की।
एसएसपी ने एसआई बलविंदर सिंह को सोमवार को निलंबित कर दिया था और उसका तबादला पुलिस लाइंज़ में कर दिया था।
गौरतलब कि घटना के बाद एसएसपी ने तुरंत घटना की। जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए एसपी मुख्यालय के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसएसपी सोनी ने कहा कि एसआईटी द्वारा मामले की आगे जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि थाना डेराबस्सी में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 324, 354, 336 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
किसानों ने रुकवाई संगरूर के पत्रकार के घर की कुर्की जेल में भिड़े कैदी, दो की मौत-दो घायल, 10 के खिलाफ मामला दर्ज भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान