ENGLISH HINDI Sunday, May 28, 2023
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
दस वर्षीय मयंक खन्ना द्वारा रचित व गाए रैप गीत चाइल्ड एंथम का पोस्टर जारी, 30 को होगा रिलीज़ गानान्यू कांग्रेस पार्टी का दिल्ली जंतर - मंतर पर पहलवानो को समर्थनखैर के पेड़ के कटान से किसानों की आर्थिकी को संबल मिलेगा: मुख्यमंत्रीसाईं सुरिंदर शाह के आशीर्वाद से 27 को जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है : श्याम बिहारी शास्त्रीभारतीय उच्च अध्ययन संस्थान अकादमिक और बौद्धिक उत्कृष्टता का प्रतीक: राज्यपालभांग की खेती शुरु करने को तमाम पहलुओं पर करेंगे विचार: नेगीसत्यापित प्रतिलिपि नहीं देने पर तहसीलदार को 12000 रुपया जुर्माना
व्यापार

ग्लोब टोयोटा रीजन के एसयूवी मार्केट में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए तैयार

July 28, 2022 07:50 PM

अर्बन क्रूजर हाईराइडर पेश करने के साथ ग्लोब टोयोटा ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया, एसयूवी बाजार में हमारे लिए काफी संभावनाएं हैं: आशु मिसर, हेड मार्केटिंग, ग्लोब टोयोटा, टोयोटा का सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के अनुकूल है: मिसर 

आर के शर्मा/ मोहाली 

जैसे-जैसे सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट आज के कार प्रेमियों के बीच अधिक से अधिक विस्तृत और लोकप्रिय होता जा रहा है, ग्लोब टोयोटा ‘ग्रेटर ट्राइसिटी’ और उसके आसपास इस वर्ग में बढ़ते ग्राहकों को बेहतर एसयूवी उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है। मोहाली क्षेत्र में एसयूवी को काफी अधिक पसंद किया जाता रहा है और अर्बन क्रूजर हाईराइडर उनकी पहली पसंद बनने जा रही है।

  अब ये पसंद ट्राईसिटी से आगे अंबाला, यमुनानगर और लुधियाना जैसी शहरों में भी बढ़ती जा रही है। आशु मिसर, हेड, मार्केटिंग, ग्लोब टोयोटा ने कहा कि हम इस क्षेत्र की एसयूवी जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं, जिसे हम ‘ग्रेटर ट्राइसिटी’ के रूप में भी पहचानते हैं।

एसयूवी सेगमेंट में एक विश्वसनीय और प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी के तौर पर, ग्लोब टोयोटा ने अपनी किटी में अर्बन क्रूजर हाईराइडर, एक सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल किया है। एसयूवी को यहां मीडियाकर्मियों के लिए प्रदर्शित किया गया था। सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन सहित कई ‘सेगमेंट में पहली बार’ पेश किए गए फीचर्स से लैस है और ये अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फ्यूल एफीशेंसी यानि बेहतर माइलेज प्रदान करती है। अर्बन क्रूजर हाईराइडर ग्लोब टोयोटा की एसयूवी संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मिसर ने कहा कि ‘‘हम अर्बन क्रूजर हाईराइडर को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसने टोयोटा के ‘मास इलेक्ट्रिीफिकेशन’ के प्रयासों को काफी प्रोत्साहन दिया है। हमने हाईराइडर को न केवल मोहाली में ग्लोब टोयोटा आउटलेट पर बल्कि लुधियाना, अंबाला और यमुनानगर में अपने आउटलेट्स पर भी पेश किया है। मार्केट शेयर के मामले में यह गाड़ी एक बड़ा ब्रेकर साबित होने वाली है। हम आला लक्ष्य समूहों के बीच अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए वास्तव में आशान्वित हैं।’’

मिसर ने कहा कि ‘‘टोयोटा को हमेशा प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने वाले एक स्थायी समुदाय के निर्माण की मजबूत प्रतिबद्धता द्वारा निर्देशित किया गया है। हमारा एक प्रमुख फोकस निम्न कार्बन ऊर्जा स्रोतों की ओर स्थानांतरित करना और विभिन्न महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय लक्ष्यों के समर्थन में व्यावहारिक और सस्टेनेबल गतिशीलता समाधान प्रदान करना है। अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेगा क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल है।’’

मिसर ने विस्तार से बताया कि ‘‘टोयोटा का सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन एक गैसोलीन इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है। इस व्हीकल को अकेले अपनी इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करके, साथ ही साथ इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के एक साथ काम करके चलाया जा सकता है। जब आप कार चलाते हैं तो ये बिजली पैदा करती हैँ। इसको ड्राइव करते समय आप जब भी ब्रेक लगाते हैं या धीमा करते हैं तो उस समय बन रही एनर्जी को बैटरी में बिजली के तौर पर स्टोर कर लिया जाता है।’’

उन्होंने आगे बताया कि ‘‘ये काइनेटिक एनर्जी इलेक्ट्रिकल एनर्जी में परिवर्तित हो जाती है और वाहन के चलने पर बैटरी में स्टोर हो जाती है। जब व्हीकल को अधिक शक्ति की आवश्यकता होती है, तो वाहन को अधिक शक्ति प्रदान करने के लिए स्टोर की गई इलेक्ट्रिक एनर्जी जारी की जाती है। इस प्रक्रिया को बहुत कम अंतराल पर पावर कंट्रोल यूनिट द्वारा नियंत्रित किया जाता है।’’

इस मौके पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में मिसर ने कहा कि नई अर्बन क्रूजर हाईराइडर को शुरुआत में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 25,000 रुपये के शुरुआती भुगतान पर सभी ग्लोब टोयोटा डीलरशिप पर बुकिंग खुली है। टोयोटा हमेशा उपभोक्ता वरीयताओं और इंडस्ट्री ट्रेंड्स के अध्ययन के आधार पर मॉडल लाती है। उन्होंने कहा कि हाईराइडर का उद्देश्य अनुकरणीय प्रदर्शन, श्रेणी में बेस्ट इन क्लास फ्यूल एफीशेंसी, तेजी से स्पीड पकड़ना और एक आसान ड्राइव प्रदान करना है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और व्यापार ख़बरें
बेहतर तकनीक और प्रदर्शन के साथ ऑल न्यू हुंडई वेरना लांच टाटा मोटर्स ने चंडीगढ़ में रेड डार्क रेंज के साथ पेश किया बीएस6 फेज़ 2 पोर्टफोलियो ग्लोबल लीडर इन ऑफिस सॉल्यूशंस रीजस, अब जीरकपुर में लांच हीरो रियल्टी पंजाब-हिमाचल में विस्तार करेगी अपनी हरित परियोजनाओं का वोल्वो कार ने पर्यावरण अनुकूल फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी XC-40 रिचार्ज की चंडीगढ़ में डिलीवरी की शुरू परफेक्ट डायमंड्स का चंडीगढ़ में विस्तार, नए शोरूम का अनावरण शीघ्र पंचकुला में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने खोली नई अत्याधुनिक एकेएस इंटरनेशनल डीलरशिप मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना ने किया बर्गनर का नया पूरा अनप्रेशर कुकर श्रृंखला का शुभारंभ एचडीएफसी बैंक की तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो शुरू व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने अपना पहला एनएफओ “व्हाइटओक कैपिटल फ्लेक्सी कैप फंड’’ लॉन्च किया