ENGLISH HINDI Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
पंजाब

बारिश के चलते डेराबस्सी-बरवाला रोड की हालत खस्ता

September 25, 2022 11:35 AM

डेराबस्सी, कृतिका:
पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले डेराबस्सी बरवाला रोड की हालत काफी दिनों से जर्जर हो चुकी है। पंजाब सरकार के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इसे सुधारने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। डेराबस्सी-बरवाला रोड की इस जर्जर हालत के कारण आए दिन इस सड़क पर कोई न कोई हादसा होता रहता है। इस सड़क पर दर्जनों फैक्ट्रियां हैं। सड़क की बदहाली के कारण उनके बड़े वाहनों को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना था कि इस सड़क की बदहाली के कारण कोई न कोई तूड़ी से भरी ट्राली अक्सर पलट जाती है। जिससे इस सड़क पर कई किलोमीटर तक जाम लगा रहता है। जिससे वाहन चालकों को जाम हटने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी नींद से नहीं उठ रहे हैं।
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के सबसे महत्वपूर्ण डेराबस्सी बरवाला मार्ग के बीच गहरे गड्ढे होने से सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है। इस सड़क पर इतने बड़े गड्ढे की मरम्मत नहीं होने से आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है और कई वाहन चालकों के वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। बरसात के दिनों में इस सड़क पर बने गड्ढे और भी खतरनाक रूप धारण कर लेते हैं। जहां मोटर चालकों के लिए यात्रा करना दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। उक्त सड़क की जर्जर हालत को सुधारने के लिए उद्योग संघ और कई गांवों के निवासियों ने पंजाब सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ विरोध भी किया है, लेकिन इसके बावजूद हालत जस की तस बनी हुई है।  

विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा समेत अन्य नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र में टूटी सड़कों का मुद्दा पूरी ताकत से उठाया था। उस समय नेताओं ने विरोधियों पर निशाना साधा और उन पर सड़कों पर पैचवर्क भी नहीं करने का आरोप लगाया। लेकिन अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सड़कों की बदहाली पर आम आदमी पार्टी के नेता खामोश हैं।  


इस बारे में जब विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंधावा से बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त सड़क की हालत सुधारने के लिए करीब अस्सी करोड़ रुपये की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद उक्त सड़क की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिकारियों को सड़क के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
किसानों ने रुकवाई संगरूर के पत्रकार के घर की कुर्की जेल में भिड़े कैदी, दो की मौत-दो घायल, 10 के खिलाफ मामला दर्ज भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान