ENGLISH HINDI Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
खेल

नेटबॉल पंजाब की टीम "राष्ट्रीय खेल 2022" में भाग लेने के लिए बठिंडा से गुजरात के लिए हुई रवाना

September 25, 2022 12:18 PM

बठिंडा/बरनाला, फेस2न्यूज ब्यूरो:
गुजरात में 26 सितंबर से शुरू होने जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेल-2022 में भाग लेने के लिए बठिंडा से प्रदेश की नेटबॉल टीम गुजरात के लिए रवाना हुई। जिसे हरी झंडी देने के लिए, नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन पंजाब के मुख्य अधिकारी और विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी शिरोमणि मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन, नेटबॉल प्रबंधक मुनीश कुमार बठिंडा और कैलाशपर्वत शर्मा पहुंचे। उल्लेखनीय है कि बरनाला ट्राइडेंट स्टेडियम में आयोजित नेटबॉल कैंप के अंतिम दिन सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डन और समाजसेवियों ने राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने जा रही पंजाब की महिला और पुरुष दोनों टीमों को फल बांटे तथा स्वर्ण पदक जीतने की कामना की।
गौरतलब है कि बरनाला ट्राइडेंट स्टेडियम में नेटबॉल कैंप में हिस्सा लेने आए नेटबॉल खिलाड़ी ट्राइडेंट इंडस्ट्री ग्रुप के चेयरमैन और स्पोर्ट्स प्रमोटर पद्मश्री राजिंदर गुप्ता, ट्राइडेंट ग्रुप के चीफ मैनेजर श्री रूपिंदर गुप्ता, कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री गुरमीत सिंह मीत हेहर, खेल मंत्री पंजाब के ओएसडी श्री हसन भारद्वाज, नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डन नरेश कुमार और बरनाला के प्रसिद्ध समाजसेवी सेठ मोहनलाल गोयल को आशीर्वाद मिला है, जो खेलों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। इन सभी को उम्मीद है कि गुजरात में होने जा रही राष्ट्रीय खेलों में पंजाब की नेटबॉल टीम पहला स्थान जीतकर पंजाब का नाम रोशन करेगी।
नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब के महासचिव करण अवतार कपिल (एडवोकेट) ने बताया कि महिला वर्ग की टीम में हरमिंदर कौर, सविता रानी, परविंदर कौर, नवदीप कौर, पूजा रानी, बनिता जोशी गुजरात में होने वाली नेटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई हैं. संदीप कौर, चारु प्रीत, अरश नूर सिद्धू, हरकीरत कौर के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पल्लवी राणा और जसविंदर कौर भी शामिल हैं। जबकि पुरुष टीम में यादविंदर मौर्य, गुरजोत सिंह, रवि राम, रवि प्रीत सिंह, करमजीत सिंह, गुनीत सिंह, अर्शदीप सिंह, राहुल यादव, जतिंदर कुमार, मंजीत कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी सिमरजीत सिंह और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंदनदीप शामिल हैं। एडवोकेट कपिल ने यह भी बताया है कि पंजाब के कोच, असिस्टेंट कोच, मैनेजर भी दोनों कैटेगरी की टीमों के साथ रवाना हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उपरोक्त राष्ट्रीय खेलों के समापन के तुरंत बाद पंजाब की टीम 5 अक्टूबर तक वापसी करेगी।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने चंडीगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला नॉर्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त ग्रासरूट्स हॉकी लीग के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन जारी हरियाणा के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की पुरुष टीम को मिला कांस्य पदक खेल महाकुंभ ओपन कैटेगरी का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक महिला और पुरुष हॉकी टीम पहुंची फाइनल में राष्ट्रीय खेलों में गतका में स्वर्ण पदक जीतने पर रविंद्र सिंह को सम्मानित किया एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित अर्जुन बबूटा ने एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता