ENGLISH HINDI Tuesday, September 16, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
अब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआतभारत पाक सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अब सायं 5:30 बजे होगीबसंत गिरिजा श्री सोसायटी का स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम सुरीला सफर 23 का आयोजन 20 सितंबर कोहिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने विद्युत बोर्ड लिमिटेड में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति को दी मंजूरीराजीव गुप्ता मर्डर केस: युवती गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड परसीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ायामुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री ने सुनीता शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त कियामणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
चंडीगढ़

अब प्लास्टिक सर्जरी का इलाज और भी आसान, पारस हेल्थ पंचकूला में तीन नई स्पेशल क्लीनिक सेवाएं की शुरुआत

September 16, 2025 07:51 PM

  फेस2न्यूज/पंचकूला 

पारस हेल्थ पंचकूला ने प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी तीन नई स्पेशल क्लीनिक की शुरुआत की है, जिनका उद्देश्य लोगों को विशेष, समय पर और एडवांस्ड इलाज उपलब्ध कराना है। इन क्लीनिकों में हाथ, पैर और नसों से जुड़ी समस्याओं का इलाज, डायबिटिक फुट और पुराने घावों की देखभाल, और एस्थेटिक एवं फैट रिडक्शन से जुड़ी सेवाएं दी जाएंगी।

हैंड, फुट और नर्व क्लीनिक हर मंगलवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। डायबिटिक फुट और वाउंड क्लीनिक हर गुरुवार 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। एस्थेटिक और फैट रिडक्शन क्लीनिक हर शनिवार आयोजित की जाएगी। समय पर जांच और शुरुआती इलाज को बढ़ावा देने के लिए पारस हेल्थ ने घोषणा की है कि इन तीनों क्लीनिक में पहली कंसल्टेशन बिल्कुल मुफ्त होगी।

ये स्पेशल क्लीनिक सामान्य ओपीडी से आगे बढ़कर स्पेसिलाइज्ड देखभाल और एडवांस्ड इलाज की सुविधा देती हैं। हैंड, फुट और नर्व क्लीनिक हाथ या उंगलियों की समस्याओं और नसों से जुड़ी समस्याओं का इलाज करती है। डायबिटिक फुट और वाउंड क्लीनिक डायबिटिक मरीजों में पैरों की बीमारियों की शुरुआती पहचान और इलाज पर ध्यान देती है, ताकि अंग कटने (एम्प्यूटेशन) और लंबे समय की विकलांगता को रोका जा सके। एस्थेटिक और फैट रिडक्शन क्लीनिक चेहरे और त्वचा की कॉस्मेटिक समस्याओं के समाधान और लिपोसक्शन से बॉडी फैट घटाने की सेवा प्रदान करती है।

इस मौके पर बोलते हुए पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर डा. पंकज मित्तल ने कहा कि पारस हेल्थ में हम एक्टिव और स्पेशलाइज्ड केयर में विश्वास करते हैं। इन स्पेशल क्लीनिक की शुरुआत हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है कि हम ज़रूरी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज एक्सपर्टीज, संवेदनशीलता (कॉम्पैशन) और सटीकता के साथ करेंगे। हमें खुशी है कि हम ये खास सेवाएं पंचकुला और आसपास की कम्युनिटी तक ला रहे हैं।

ट्राइसिटी के लिए यह प्लास्टिक सर्जरी की एडवांस्ड और एक्सेसिबल सुविधा की दिशा में एक अहम कदम है।

इस पहल के साथ पारस हेल्थ अपने मिशन को और मज़बूत कर रहा है। अपने मिशन के तहत पारस हेल्थ गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और संपूर्ण हेल्थकेयर सेवाएं देता है। ये स्पेशल क्लीनिक पंचकुला और आसपास के लोगों के लिए प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव केयर को और ज्यादा सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
बसंत गिरिजा श्री सोसायटी का स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम सुरीला सफर 23 का आयोजन 20 सितंबर को सीआईएसएफ ने आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट की पहल एम-पॉवर के साथ समझौता ज्ञापन को 3 वर्ष के लिए बढ़ाया मणिका शर्मा टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित जाट सभा ने एक बार फिर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ क्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 46-डी चंडीगढ़ की संगत द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई धार्मिक स्थलों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए : हरभूषण गुलाटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सभा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ एक लाख रुपए प्रदान किए वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने किया पौधारोपण व सम्मान समारोह नाम 'गोपाल' और स्वीट में 'कीड़े'