फेस2न्यूज/पंचकूला
पारस हेल्थ पंचकूला ने प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी तीन नई स्पेशल क्लीनिक की शुरुआत की है, जिनका उद्देश्य लोगों को विशेष, समय पर और एडवांस्ड इलाज उपलब्ध कराना है। इन क्लीनिकों में हाथ, पैर और नसों से जुड़ी समस्याओं का इलाज, डायबिटिक फुट और पुराने घावों की देखभाल, और एस्थेटिक एवं फैट रिडक्शन से जुड़ी सेवाएं दी जाएंगी।
हैंड, फुट और नर्व क्लीनिक हर मंगलवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। डायबिटिक फुट और वाउंड क्लीनिक हर गुरुवार 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। एस्थेटिक और फैट रिडक्शन क्लीनिक हर शनिवार आयोजित की जाएगी। समय पर जांच और शुरुआती इलाज को बढ़ावा देने के लिए पारस हेल्थ ने घोषणा की है कि इन तीनों क्लीनिक में पहली कंसल्टेशन बिल्कुल मुफ्त होगी।
ये स्पेशल क्लीनिक सामान्य ओपीडी से आगे बढ़कर स्पेसिलाइज्ड देखभाल और एडवांस्ड इलाज की सुविधा देती हैं। हैंड, फुट और नर्व क्लीनिक हाथ या उंगलियों की समस्याओं और नसों से जुड़ी समस्याओं का इलाज करती है। डायबिटिक फुट और वाउंड क्लीनिक डायबिटिक मरीजों में पैरों की बीमारियों की शुरुआती पहचान और इलाज पर ध्यान देती है, ताकि अंग कटने (एम्प्यूटेशन) और लंबे समय की विकलांगता को रोका जा सके। एस्थेटिक और फैट रिडक्शन क्लीनिक चेहरे और त्वचा की कॉस्मेटिक समस्याओं के समाधान और लिपोसक्शन से बॉडी फैट घटाने की सेवा प्रदान करती है।
इस मौके पर बोलते हुए पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर डा. पंकज मित्तल ने कहा कि पारस हेल्थ में हम एक्टिव और स्पेशलाइज्ड केयर में विश्वास करते हैं। इन स्पेशल क्लीनिक की शुरुआत हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है कि हम ज़रूरी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज एक्सपर्टीज, संवेदनशीलता (कॉम्पैशन) और सटीकता के साथ करेंगे। हमें खुशी है कि हम ये खास सेवाएं पंचकुला और आसपास की कम्युनिटी तक ला रहे हैं।
ट्राइसिटी के लिए यह प्लास्टिक सर्जरी की एडवांस्ड और एक्सेसिबल सुविधा की दिशा में एक अहम कदम है।
इस पहल के साथ पारस हेल्थ अपने मिशन को और मज़बूत कर रहा है। अपने मिशन के तहत पारस हेल्थ गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और संपूर्ण हेल्थकेयर सेवाएं देता है। ये स्पेशल क्लीनिक पंचकुला और आसपास के लोगों के लिए प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव केयर को और ज्यादा सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।