दीपक सिंह /चंडीगढ़
कला, साहित्य,अभिनय और संगीत से जुड़े क्विज़ मास्टर किशोर कुमार शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं है, मशहूर और अजीम शख्सियत खुद को साहित्य, कला और संगीत क्षेत्र का एक अदना सा व्यक्ति मानते हैं ट्राइसिटी में कहीं ना कहीं किसी न किसी कार्यक्रम में उनको सम्मानित करने वाले दरअसल खुद को सम्मानित करते हैं-
इसी कड़ी में वेरी स्पेशल गेस्ट ऑफ़ ऑनर कल्चरल फंक्शन "ट्रायसिटी गोट टेलेंट" मे दिया गया जिसका आयोजन देश सेवक ऑडिटोरियम सेक्टर 29 चंडीगढ़ मे सम्मानित किया गया।