चण्डीगढ़ : श्री गुग्गा जाहरवीर शोभायात्रा कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा पहली बार श्री खाटू श्याम जी निशान यात्रा 21 नवम्बर को निकाली जा रही है। कमेटी के स्थानीय अध्यक्ष संदीप प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग मंत्रालय के हिंदी राजभाषा विभाग में मुख्य सलाहकार चेतन मोहन जोशी मुख्य अतिथि होंगे।
निशान यात्रा सुबह 11 बजे से डड्डूमाजरा कालोनी स्थित दरबार बाबा रहमत शाह जी से शुरू हो कर स्माल फ्लैट 38 वेस्ट स्थित रामलीला मैदान में संपन्न होगी। सायंकाल को गुणगानकर्ता श्री बालाजी सेवक परिवार, चंडीगढ़ द्वारा एक शाम पहचान बनाने वाले नाम आयोजित की जाएगी जिसमें राकेश कुमार रशिक, चंडीगढ़, विकास वशिष्ठ, श्याम श्रृंगार, चंडीगढ़, बिन्नी भैया, करनाल, मास्टर सलीम जी के शागिर्द अंकुर ठुकराल व संदीप मुलपुर भजन गायन करेंगे।