फेस2न्यूज/ अंब (हिमाचल प्रदेश)
पत्रकार प्रशांत शर्मा का माता श्रीमति श्रीमती रीता शर्मा, जिनका निधन 03 जुलाई 2025 (वीरवार) को हो गया था, की आत्मिक शांति हेतु धर्म शांति प्रार्थनासभा का आयोजन 14 जुलाई 2025 (सोमवार) उनके निवास स्थान गार्डन कॉलोनी, अंब, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश में होगा।