फेस2न्यूज/चण्डीगढ़ :
मैं कई साईं मंदिरों में माथा टेकने जा चुका हूँ, लेकिन उन्हें चण्डीगढ़ के साईं मंदिर में जो अनुभूति हुई, वो शिरडी जैसी ही हुई। ये कहना था सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर में साई बाबा के परम धाम शिरडी से साई पादुकाएं लेकर चण्डीगढ़ पधारे श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर (आईएएस) का, जो आज यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उनके साथ मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश कालिया, महासचिव मनीष गुप्ता, उपप्रधान मनोज गोयल भी मौजूद थे व उन्हें शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा की जा रही सराहनीय सेवा एवं भक्तों की सुविधाओं के लिए किये गए प्रबंधों की भी प्रशंसा की।