फेस2न्यूज /चण्डीगढ़ :
माता राम बाई चैरिटेबल ट्रस्ट, राम दरबार, चण्डीगढ़ द्वारा सूफी संत बाबा रूकनुद्दीन (कुंडे वाली सरकार) का 66वां और मर्द-ए-कलन्दर जन्नतनशीन पूजनीय माता राम बाई जी अम्मी हुजूर शहंशाह का 43वां उर्स-ए-मुबारक एवं सर्वधर्म समागम का श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजन किया जा रहा है।
सर्वधर्म समागम के तहत आज सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के अखंड पाठ का तथा श्रीमद्भागवत कथा का भोग डाला गया और सर्वधर्म समागम हवन हुआ। शाम को रस्म-ए-झंडा अदा की गई।
उल्लेखनीय है कि अपनी कदीमी रिवायत के मुताबिक यह आयोजन तू ही तू, राम दरबार में शहजादा पप्पू सरकार जी (गद्दीनशीन) की रहनुमाई में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस जानकारी को साझा करते हुए संस्था के प्रवक्ता तेजिंदर चौहान, जो हर वर्ष दुनिया के सबसे बड़े रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन के लिए जाने जाते हैं, ने बताया कि समारोह का समापन पंजाबी सूफी महफ़िल और शब-ए-सूफ़ियाना के साथ होगा।