फेस2न्यूज /सीकर (राजस्थान)
सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में इस बार फाल्गुन मेला 8 दिन ही भरेगा। फरवरी में होने वाले इस मेले के दिनों की संख्या को घटाया गया है। अब फाल्गुन मेला 21 से 28 फरवरी तक भरेगा। इससे पहले फाल्गुन मेला 12 दिन तक भरता था।
मेला कमेटी और जिला प्रशासन की मीटिंग में मंगलवार को यह फैसला लिया गया।”